Men's Hockey World Cup 2023

    Loading

    हॉकी वर्ल्ड कप, 2023 के आरंभ होने का काउंट डाउन शुरू हो गया है। ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला में 13 जनवरी से 15वें Men’s Hockey World Cup, 2023 की शुरुआत होगी। 29 जनवरी को खिताबी भिड़ंत होगी। ओलिंपिक में 8 बार गोल्ड मेडल जीतने वाला भारत FIH Men’s Hockey World Cup के कुल 14 सीज़न में से अब तक सेवल एक बार साला 1975 में चैंपियन बना था। उसके बाद से लेकर अब तक 48 साल बीत चुके हैं और भारत को हॉकी वर्ल्ड कप में तीसरा स्थान तक नसीब नहीं हुआ है।

    गौरतलब है कि बीते 5 सालों में ओडिशा में लगातार दूसरी बार FIH Hockey World Cup का आयोजन हो रहा है। इस टूर्नामेंट में दुनिया के कुल 16 देशों की टीम हिस्सा ले रही हैं। कुल 44 मैच खेले जाएंगे। 16 टीमों को 4 पूल में बांटा गया है। इस महाकुंभ के मैचों का लाइव टेलीकास्ट Star Sports Network के चैनलों पर दिखाया जाएगा। और लाइव स्ट्रीमिंग Disney+hotstar पर होगी। आइए जानें 4 पूल में से Pool-A में कौन-कौन से देश की टीमों हैं और उनके स्क्वॉड में शामिल खिलाड़ियों के नाम: 

    Men’s Hockey World Cup, 2023 POOL-A Teams 

    1. साउथ अफ्रीका (South Africa)

    नकोबाइल नटुली, ब्रैड शेरवुड, कॉनर ब्यूचैम्प, डैन बेल, दयान कासिम (Captain), एस्टियन क्रिक, गोवन जोन्स, गाइ मॉर्गन, जैक्स वैन टोनर, जेथ्रो यूस्टिस, कीनन हॉर्न, मुस्तफा कासिम, निक स्पूनर, एनडुजो लैम्बेथे, रेयान जूलियस, समकेलो म्विंबी, सिहले न्गुबाने, टेविन कोक।

    रिज़र खिलाड़ी: टायसन डलुंगवाना, ल्यूक विनफोर्ड

    कोच: चेस्लिन जी

    2. ऑस्ट्रेलिया (Australia)

    लैचलन शार्प, टॉम क्रेग, जेक हार्वे, टॉम विकम, मैट डॉसन, नाथन एप्रैम्स, जोहान डर्स्ट, जोशुआ बेल्ट्ज़, एडी ओकेनडेन (C), जैकब वेटन, ब्लेक गोवर्स, टिम हावर्ड, आरोन ज़ाल्वेस्की, फ्लिन ओगिलवी, डैनियल बीले , टिम ब्रांड, एंड्रयू चार्टर, जेरेमी हेवर्ड।

    रिज़र्व खिलाड़ी: जैकब एंडरसन, डायलन मार्टिन

    कोच: कॉलिन बैच

    3. अर्जेंटीना (Argentina)

    सैंटियागो टॉमस, जुआन कीटन, फेसुंडो ज़राटे, निकोलस कीनन, मैको कैसला, मार्टिन फेरेरो, लुकास टोस्कानी, लुकास विला, निकोलस डेला टोरे, निकोलस सिसिलिया, सैंटियागो ताराज़ोना, फेडेरिको मोंज़ा, टॉमस डोमेने, मटियास रे (C), अगस्टिन माज़िल्ली, थॉमस हबीफ, अगस्टिन बुगालो, एमिलियानो बोसो।

    रिज़र्व खिलाड़ी: अगस्टिन मैकलेट, बॉतिस्ता कापुरो

    कोच: मारियानो रोनकोनी

    4. फ्रांस (France)

    आर्थर थिएफ़्री, माटेयो डेसगौइलन, पीटर वैन स्ट्रैटन, स्टैनिस्लास ब्रानिकी, गैसपार्ड जेवियर, साइमन मार्टिन-ब्रिसैक, ब्लेज रोगो, विक्टर लॉकवुड, चार्ल्स मैसन, गैसपार्ड बॉमगार्टन, रेनॉड।

    रिज़र्व प्लेयर: कोरेंटिन सेलियर, टिमोथी क्लेमेंट

    कोच: फ्रेड सोएज

    विनय कुमार