World Cup 2023 | वर्ल्ड कप में भारत की लगातार दूसरी जीत, अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया | Navabharat (नवभारत)
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
ब्रेकिंग न्यूज़
लाईव ब्लॉग
अंतिम अपडेटOctober, 11 2023

वर्ल्ड कप में भारत की लगातार दूसरी जीत, अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया

ऑटो अपडेट
द्वारा- Rahul Goswami
सीनियर कंटेन्ट राइटर
द्वारा- Kirtesh Dhoble
कंटेन्ट राइटर
21:06 PMOct 11, 2023

भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया

भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार दूसरी जीत हासिल की है। आज खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से मात दी ।पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 272 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 90 गेंद रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया । भारत के तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 131 रन बनाए। वहीं कोहली ने शानदार अर्धशतक लगाया। इस पारी में विराट ने 55 रन बनाए। जबकि ईशान किशन ने 47 रन बनाए। जबकि श्रेयस अय्यर ने नाबाद 28 रन बनाए।

20:47 PMOct 11, 2023

28 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट पर 237 रन

28 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट पर 237 रन है। विराट कोहली 37 और श्रेयस अय्यर 07 पर खेल रहे हैं। भारत को जीत के लिए 35 रन की जरुरत है। इससे पहले रोहित शर्मा 131 और ईशान किशन 47 रन बनाकर आउट हुए।

20:01 PMOct 11, 2023

20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 140 रन, ईशान किशन हुए आउट

20  ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 140 रन हो गया है। 19वें ओवर में 156 के स्कोर पर ईशान किशन का विकेट गिर गया है।  47 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान रोहित शर्मा 70 गेंदों में 108 पर खेल रहे हैं। वह 13 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं। वहीं विराट कोहली 2 रन के साथ खेल रहे है।

19:53 PMOct 11, 2023

रोहित शर्मा का शानदार शतक

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शतक लगाकर रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है।  कप्तान ने सिर्फ 63 गेंदों में शतक जड़ दिया। यही नहीं ODI विश्व कप में रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 7 शतक लगाए है। इसी के साथ ही वर्ल्ड कप में सबस तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

19:50 PMOct 11, 2023

सिक्सर किंग बने रोहित शर्मा

रोहित शर्मा अब सिक्सर किंग बन गए हैं। रोहित शर्मा ने यह उपलब्धि अफगानिस्तान के साथ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हासिल की। अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप के दूसरे मैच में नवीन उल हक की गेंद पर छक्का लगाकर रोहित शर्मा ने क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और वह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

19:21 PMOct 11, 2023

10 ओवर बाद भारत का स्कोर 8 रन, रोहित का तूफानी अर्धशतक

भारत की पारी शुरू हो गई है।  रोहित शर्मा अपने बल्ले से जमकर बरस रहे है। शर्मा ने महज़ गेंदों में 71 पर बैटिंग कर रहे हैं। उनके साथ ईशान किशन 11 पर हैं। 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के 87 रन है।  

18:07 PMOct 11, 2023

अफगानिस्तान की पारी समाप्त, भारत को जीत के लिए चाहिए 273 रन

अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 272 रन बनाए है। अब भारत को जीत के लिए 300 गेंद में 273 रन बनाने है। अफगानिस्तान कि और से हशमतुल्लाह शाहिदी ने सर्वाधिक 80 रन बना । वही, अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने 62 रनों कि पारी खेल लड़खड़ाती टीम को संभाला। भारत के तरफ से जसप्रीत बुमराह को 4 और हार्दिक पंड्या को 2 विकेट मिले। जबकि कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

17:41 PMOct 11, 2023

अफगानिस्तान के 45 ओवर के बाद 6 विकेट पर 235 रन

अफगानिस्तान ने 45 ओवर के बाद छह विकेट के खोकर 211 रन बनाए है। हशमतुल्लाह शाहिदी 80 रन और मोहम्मद नबी 19 रन बनाकर आउट हुए। पवेलियन लौट गए।  43 वें ओवर में कुलदीप यादव ने अफगानिस्तान के बल्लेबाज हशमतुल्लाह शाहिदी को एलबीडबल्यू किया। वहीं, बुमराह ने मोहम्मद नबी को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
4️⃣4️⃣ Overs ✅@MohammadNabi007 (15*) and @iamnajibzadran (2*) are in the middle as AfghanAtalan reach 229/5, courtesy of fine half-centuries from the skipper @Hashmat_50 (80) and @AzmatOmarzay (62). #AfghanAtalan | #CWC23 | #AFGvIND | #WarzaMaidanGata pic.twitter.com/hgPCa5TdBN— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 11, 2023
17:11 PMOct 11, 2023

अफगानिस्तान के 40 ओवर के बाद 210 रन

अफगानिस्तान ने 40 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए है। हशमतुल्लाह शाहिदी 70 और मोहम्मद नबी 8 रनों क्ले साथ खेल रहे है।  35वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने 164 के स्कोर पर अफगानिस्तान के बल्लेबाज अजमतुल्लाह ओमरजई को बोल्ड किया। ओमरजई ने 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 62 रन बनाए।

16:37 PMOct 11, 2023

उमरज़ई के बाद हशमतुल्लाह का भी अर्धशतक

हशमतुल्लाह शाहिदी और अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने अफ़ग़ानिस्तान की लड़खड़ाती पारी को संभाला। उमरज़ई के बाद हशमतुल्लाह शाहिदी ने भी अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 59गेंदों में 5 चौका और 1 छक्के के साथ 50 रन पूरे किए

Load More

Loading

नई दिल्ली: आज वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के 9वें मैच में आज भारत का मुकाबला अफगानिस्तान (India Vs Afghanistan) के साथ होने जा रहा है।  यह मैच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच खेल रही हैं। 

जानकारी दें कि, आज भारत ने अपने पहले मैच में ऑस्‍ट्रेलिया को 6 विकेट से पटखनी दी थी। वहीं, अफगानिस्‍तान को अपने पहले मैच में बांग्‍लादेश के हाथों 6 विकेट की शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी। देखा जाए तो भारत और अफगानिस्‍तान के बीच अब तक कुल 3 वनडे खेले गए हैं। जिसमें भारतीय टीम का इसमें पलड़ा भारी रहा, और दो मैच जीते, 1 मैच बेनतीजा रहा।

दोनों टीमें टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच खेल रही हैं। जहां एक तरफ रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम की कोशिश अपनी विजयी लय को बरकरार रखते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज करने की कोशिश होगी। वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्‍तान आज बड़ा उलटफेर करते हुए वर्ल्‍ड कप 2023 में अपना खाता खोलना चाहेगा।

संभावित प्‍लेइंग 11 पर एक नजर 
भारत की संभावित प्‍लेइंग 11 – रोहित शर्मा (कप्‍तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्‍मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

अफगानिस्‍तान की संभावित प्‍लेइंग 11 – रहमानउल्‍लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, रहमत शाह, हाशमतुल्‍लाह शाहिदी (कप्‍तान), मोहम्‍मद नबी, नजीबुल्‍लाह जदरान, अजमातुल्‍लाह ओमारजाई, राशिद खान, नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान और फजलहक फारूकी।

OK

We use cookies on our website to provide you with the best possible user experience. By continuing to use our website or services, you agree to their use.   More Information.