IPL 2022 में Orange Cap और Purple Cap को भी मिले स्पॉन्सर, BCCI के हुए बल्ले-बल्ले

    क्रिकेट का महासमर IPL का नया सीज़न IPL 2022 आज से आरंभ हो गया। इस ताज़ा सेवन का पहला मुकाबला CSK vs KKR है। गौरतलब है कि कोरोना की वजह से लीग के पिछले 2 सीजन दर्शकों के बगैर ही खेले गए। लेकिन IPL 2022 में मैदान पर दर्शक नजर आएंगे। 2 साल बाद IPL की घर वापसी हुई। अबकी बार सीजन का रोमांच और बढ़ रहा है, क्योंकि इस सीजन में दो और नई टीमें जुड़ गैभैन। यानी कुल 10 टीम मैदान में हैं। वहीं, BCCI को स्पॉन्सरशिप से छप्पर फाड़ कमाई भी हो रही है।

    IPL 2022 में BCCI को एक और डील मिली है। अबकी ताज़ा सीजन में Orange Cap और Purple Cap को भी स्पॉन्सर मिल गया है। सऊदी ऑयल कंपनी ARAMCO ने ऑरेंज और पर्पल कैप पार्टनर के तौर पर कॉन्ट्रैक्ट साइन किए हैं। इस कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक BCCI को हर सीजन 65 करोड़ रुपए की आमदनी इसी होगी।

    गौरतलब है कि, IPL के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब Orange Cap और Purple Cap को स्पॉन्सर मिले हैं। ARAMCO के लोगो (Logo) दोनों कैप पर होंगे। BCCI ने इस साल पहले ही ऐतिहासिक रेवेन्यू हासिल कर लिया है।BCCI के सेक्रेटरी जय शाह (Jay Shah Secretary BCCI) के अनुसार, इस साल TATA IPL 2022 के सेंट्रल स्पॉन्सर से रेवेन्यू 1,000 करोड़ रुपया पार कर गया है। BCCI ने इस साल TATA के तौर पर नए टाइटल स्पॉन्सरशिप और 2 नए सहयोगी स्पॉन्सर और ARAMCO को Orange Cap और Purple Cap पार्टनर के तौर पर कॉन्ट्रैक्ट में किया है।

    Orange Cap और Purple Cap क्या है

    • Orange Cap लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को दी जाती है।
    • Purple Cap लीग में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने लेने वाले गेंदबाज को दी जाती है।

    – विनय कुमार