ind-vs-ban-big-blow-to-Bangladesh-ahead-of-odi-series-against-india-captain-along-with-legendary-player-out-of-squad

    Loading

    ढाका: भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh ODI Match) के बीच रविवार से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाने वाली है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम बांग्लादेश पहुंच गई है। वहीं, भारत से भिड़ने से पहले बांग्लादेश की टीम को बड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। कप्तान के साथ तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद भी चोट के कारण पहले वनडे से बाहर हो गए हैं।

    बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) की चयन समिति के अध्यक्ष मिनहाजुल आबेदीन ने तमीम इकबाल और तस्किन अहमद के चोटिल होने की जानकारी दी है। बांग्लादेश की टीम वनडे सीरीज के लिए पहले ही टीम का ऐलान कर चुकी है। इस टीम की कप्तानी तमीम इकबाल को सौंपी गई है। हालांकि, 30 नवंबर को मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में अभ्यास के दौरान तमीम इकबाल को चोट लग गई थी। अब तमीम की गैरमौजूदगी में बांग्लादेश की अगुवाई कौन करेगा, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

    भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज चार दिसंबर से शुरू होगी। इसके बाद दूसरा वनडे 7 दिसंबर और तीसरा 10 दिसंबर को खेला जाएगा।

    बांग्लादेश वनडे टीम – लिटन दास, अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, नजमुल हुसैन शांतो, महमुदुल्लाह, नुरुल हसन, अफीफ हुसैन, यासिर अली, मेहदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्किन अहमद, हसन महमूद, इबादत हुसैन, नसूम अहमद, महमूदुल्लाह।

    बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत, इशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल।