ind vs eng test macth england-add-sam-billings-to-squad-for-the-rescheduled-5th-test-match-against-india

    Loading

    -विनय कुमार

    इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 1 जुलाई से शुरू हो रहे टेस्ट मैच के लिए भारत के खिलाफ (IND vs ENG Test 5th Test Match, 2022) अपनी टेस्ट टीम का एलान कर दिया है। 15 खिलाड़ियों की इस टीम की कप्तानी धाकड़ बल्लेबाज़ बेन स्टोक्स (Ben Stokes Captain Team England) संभालेंगे। इंग्लैंड के इस स्क्वॉड में खतरनाक फ़ास्ट बोलर जेम्स एंडरसन (James Anderson) भी हैं। 

    England Test Team 

    बेन स्टोक्स (Ben Stokes Captain), जेम्स एंडरसन (James Anderson), जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow), सैम बिलिंग्स (Sam Billings), स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad), हैरी ब्रूक (Harry Brook), जैक क्रॉली (Jack Crawley), बेन फोक्स (Ben Foakes), जैक लीच (Jack Leach), एलेक्स लीज (Alex Lee’s), क्रेग ओवरटन (Craig Overton), जेमी ओवरटन (Jamie Overton), ओली पोप (Ollie Pope), मैटी पॉट्स (Matty Potts), जो रूट (Joe Root)।

    गौरतलब है कि, इंग्लैंड और भारत के बीच यह पिछले साल के भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे की 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी रह गया 5वां और अंतिम टेस्ट मैच है, जो अगले शुक्रवार, 1 जुलाई से 5 जुलाई तक बर्मिंघम के एजबेस्टन के मैदान में खेला जाएगा। आपको याद दिला दें कि इस सीरीज में फिलहाल भारत 2-1 की जीत से आगे है। अगर पांचवें मैच में भारत जीत करती है, या मैच ड्रॉ हो जाता है, तब इस सीरीज पर टीम इंडिया का कब्जा हो जाएगा।

    इंग्लैंड के हौसले हैं बुलंद

    गौरतलब है कि, इंग्लैंड ने  सोमवार को ही न्यूजीलैंड के खिलाफ (NZ vs ENG Test Series, 2022) तीसरा टेस्ट मैच जीतकर न्यूजीलैंड का 3-0 से सुपड़ा साफ कर दिया। लगातार हालिया 3 टेस्ट मैचों में मिली जीत से इंग्लैंड की टीम के हौसले काफी बुलंद हैं। टीम नए कोच और नए  कप्तान की कमान में शानदार खेल रही है। गौरतलब है कि, 

    न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी अभी समाप्त हुई टेस्ट सीरीज से ठीक पहले ही England and Wales Cricket Board ने ब्रेंडन मैक्कुलम (Brendon McCullum Head Coach Team England) को टेस्ट टीम का हेड कोच नियुक्त किया था। और, जो रूट (Joe Root) के टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद इंग्लैंड के ऑल-राउंडर बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली। दोनों के आक्रामक अंदाज़ के खेलने के तरीके ने टीम की सूरत ही बदल दी।