
-विनय कुमार
भारत और लीसेस्टरशायर (Practice Match India vs Leicestershire) के बीच गुरुवार को हुए दौरे के प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया का लचर प्रदर्शन नज़र आया। हालांकि, इस मैच में सलामी बल्लेबाज़ों ने शुरुआत तो बढ़िया की, लेकिन इसके बाद महारथी मान एजाने वाले बल्लेबाजों ने लीसेस्टरशायर के युवा बोलर्स के सामने मानों घुटने टेक दिए। ऐसे में 1 जुलाई से शुरू हो रहे टेस्ट मैच में भारत के प्रदर्शन को लेकर टेंशन पैदा कर दिया है।
हालांकि, शुबमन गिल (Shubman Gill) की बैटिंग बढ़िया नज़र आई, लेकिन ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंदों को खेलने में परेशान नजर आए। शुबमन गिल ने 28 गेंदों में 21 रन बना लिए थे। बॉडी की तरफ सीधी आती हुई गेंदों को बढ़िया खेल रहे थे। लेकिन, जिस अंदाज़ से उन्होंने अपना विकेट खोया, वो चिंताजनक रहा।
टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain Team India) ने कुछ संसार शॉट लगाए। लग रहा था कि बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन एक बार फिर से बाउंस गेंद पर पुल शॉट खेलते हुए बाउंड्री पर अपना कैच दे बैठे। रोहित ने अपने खेल में दोनों तरह का तालमेल दिखाया था, लगभग 50 गेंद बल्लेबाजी कर चुके कप्तान रोहित ने कई गेंदों को विकेटकीपर के लिए छोड़ दिया। लेकिन, रेड बॉल से पिछले कुछ मैचों में जिस तरह से वे आउट हो रहे हैं, वह करीब-करीब एक जैसा ही रहा है।
हनुमा विहारी (Hanuma Vihari), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी बहुत जल्दी चलता कर दिए गए। वे क्रीज़ पर टिक नहीं पाए। हां, एक अच्छी बात ये नज़र आई कि टीम के पूर्व धांसू कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पूरे दमखम से साथ बैटिंग करते दिखे। कल के मैच में एक वक्त ऐसा था जब टीम इंडिया 81 रनों पर अपने 5 विकेट खो चुकी थी। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों का क्या होगा पता नहीं।
श्रीकर भरत (S Bharat) और विराट कोहली (Virat Kohli) दोनों बारिश की वजह से मैच रुकने तक क्रीज पर डांटे हुए थे। और, पहले दिन खेल रुकने तक टीम इंडिया का स्कोर 37 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 133 रन था।