अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने फिर किया निराश, क्या भारत की नैया पार लगाएंगे श्रेयस अय्यर?

    Loading

    कानपूर: कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और कार्यवाहक उप कप्तान चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) एक बार फिर नाकाम नज़र आए। जिसकी वजह से टीम इंडिया बेहद खबर हालत में दिखाई दे रही है। न्यूजीलैंड (IND vs NZ Test Match) की शानदार गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाज मजबूर दिखाई पड़े हैं। ऐसे में चौथे दिन के खेल में 50 रन पर आधी भारतीय टीम वापस पवेलियन लौट चुकी थी। फ़िलहाल भारतीय टीम कि नैया पार लगाने की ज़िम्मेदारी क्रीज पर मौजूद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पर है। 

    भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल महज़ 17 रन बना पाए, जबकि शुभमन गिल केवल 1 रन बनाकर पवेलियन वापस चले गए थे। उसके बाद चेतेश्वर पुजारा (22) रन, कप्तान अजिंक्य रहाणे 4 रन, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा 0 एयर अश्विन 32 रन बनाकर वापस लौट चुके हैं। ऐसे में भारतीय टीम की हालत कुछ ठीक नहीं है। फ़िलहाल श्रेयस अर्धशतकीय पारी खेल भारत को मैच में बनाए हुए हैं। वहीं साहा भी 21 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। फ़िलहाल भारतीय टीम 6 विकेट की नुकसान पर 161 रन बना चुके हैं। 

    बात करें टीम इंडिया की पहली पारी की तो, उन्होंने 345 रन का स्कोर बनाया। जिसमें डेब्यू कर रहे श्रेयस अय्यर की सबसे शानदार और बड़ी पारी रही। उनके बल्ले से 105 निकले। वहीं न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाई और 296 रन पर ही ऑल आउट हो गई। ऐसे में टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर 49 रन की बढ़त हासिल कर ली है।