suryakumar
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand T20 Series) के बीच आज से टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हार का सामना करने के बाद अब भारतीय टीम न्यूजीलैंड से भिड़ने के लिए तैयार है। इस सीरीज का पहला मैच आज भारतीय समयानुसार शुक्रवार दोपहर 12 बजे से वेलिंगटन में खेला जाने वाला है। इस मुकाबले में स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से लोगों को काफी उम्मीद है। इस सीरीज में यदि सूर्यकुमार यादव का बल्ला चलता है तो वह एक खास उपलब्धि भी अपने नाम दर्ज कर देंगे। 

    साल 2022 में सूर्यकुमार ने भारतीय टीम के लिए 29 मैच खेलते हुए 29 पारियों में 43.33 की औसत से 1040 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रहे तीन मैचों की टी20 सीरीज में अगर यादव 286 रन से ज्यादा रन निकालते है, तो, वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली लिस्ट में पहले नंबर पर आ जाएंगे। वहीं, इसके साथ ही वह पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को पीछे छोड़ देंगे।

    टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल मोहम्मद रिजवान के नाम पर दर्ज है। रिजवान ने इस साल 2021 में 29 मैच खेलते हुए 26 पारियों में 73.66 की औसत से 1326 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 12 हाफ सेंचुरी लगाई थी। इस बीच उनका स्ट्राइक 134.89 का रहा था।