PIC: BCCI/Twitter
PIC: BCCI/Twitter

    Loading

    लखनऊ: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज (IND vs SA ODI Series) खेली जा रही है। सीरीज के पहले मैच (IND vs SA 1st ODI) में जहां भारत ने टॉस (India won toss) जीतकर साउथ अफ्रीका को बल्लेबाजी का न्योता दिया है। हालांकि, बारिश से मैदान गीला होने के कारण मैच शुरू होने में देरी हुई। इसी वजह से यह मुकाबला अब 40-40 ओवर का खेला जाएगा। 

    इस मैच में भारत के लिए भारत के लिये रुतुराज गायकवाड़ और रवि बिश्नोई वनडे में पदार्पण करेंगे। बता दें कि, लखनऊ में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है। इसका असर मैच पर भी देखा गया है। वहीं, बारिश के कारण बुधवार को भारतीय टीम प्रैक्टिस भी नहीं कर पाई थी। बता दें कि, इस मैच में टीम इंडिया की कमान शिखर धवन के हाथ में है। जबकि इस सीरीज में टीम इंडिया युवा खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी। 

    दोनों टीमों की प्लेइंग 11- 

    भारत- शिखर धवन, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, आवेश खान

    दक्षिण अफ्रीका- जानेमन मलान, क्विंटन डी कॉक, टेम्बा बवुमा, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी