India vs South Africa

Loading

केपटाउन: दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 55 रन पर ढेर होने के बाद बुधवार को दूसरे और आखिरी टेस्ट के शुरूआती दिन दूसरी पारी में स्टंप तक तीन विकेट पर 62 रन बनाये है। साउथ अफ्रीका भारत से अब भी 36 रन से पीछे है। ऐडन मार्कराम 36 और डेविड बेडिंघम सात रन बनाकर खेल रहे हैं।  भारत पहली पारी में 153 रन पर आउट हो गया जिससे उसने 98 रन की बढ़त हासिल की थी। दूसरे टेस्ट के पहले दिन ही केपटाउन में कई रिकॉर्ड की झड़ी लगी तो कई रिकॉर्ड टूट गए। 

पहले दिन गिरे रिकॉर्ड 23 विकेट

पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की पहली पारी महज 55 रनों पर सिमट गई। मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को 2-2 विकेट झटके।वहीं, बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 153 रनों पर ऑल आउट हो गई। साउथ अफ्रीका के लिए कगीसो रबाडा, लुंगी एंगिडी और नांन्द्रे बर्गर ने 3-3 विकेट झटके। वहीं, पहले ही दिन दूसरी पारी स्टंप तक तीन विकेट पर 62 रन बनाये है।

टुटा 133 साल का रिकॉर्ड 

आज खेले गए टेस्ट  मैच में सबसे ज्यादा विकेटों की बात करें तो यह दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। इस मामले में टॉप पर 25 विकेट है, जो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच साल 1902 में मेलबर्न के ग्राउंड पर गिरे थे। जबकि, 1890 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही द ओवल के मैदान पर एक दिन में 22 विकेट गिरे थे। 133 साल पहले बना 22 विकेटों का ये रिकॉर्ड आज के केपटाउन टेस्ट के पहले दिन ही टूट गया। साउथ अफ्रीका और भारतीय गेंदबाजों ने आज 23 विकेट लिए। इससे पहले 1951 में एडिलेड में खेले गए ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज मैच में एक दिन में 22  विकेट गिरे थे। जबकि, 1896 में  गक़ेबरहा में खेले गए दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड के मैच में एक ही दिन में 21 विकेट लिए गए थे। 

टेस्ट के पहले दिन सर्वाधिक विकेट

  • 25 – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, मेलबर्न, 1902
  • 23 – दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, केप टाउन, 2024
  • 22 – इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 1890
  • 22 – ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, एडिलेड, 1951
  • 21 – दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, गक़ेबरहा, 1896

एक विशेष स्कोर पर गिरे सर्वाधिक विकेट्स 

पहले दिन दोनों टीमों के गेंदबाजों का कहर देखने को मिला है। आज के मैच में एक टेस्ट पारी में किसी खास स्कोर पर सबसे ज्यादा विकेट गिरने का रिकॉर्ड भी बन गया है। भारत के 153  के स्कोर पर 4 विकेट थे। जिसके बाद ऐसी विकेटों की झड़ी लगी की, 153  के स्कोर पर ही पूरी टीम आल आउट हो गई। यानी की इंडिया के 6 बल्लेबाज शुन्य के स्कोर ही पवेलियन लौटे। इससे पहले ये रिकॉर्ड साल 1946 में वेलिंगटन में न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच के दौरान दर्ज हुआ था। तब 37 रन पर दो विकेट थे, लेकिन उसके बाद आए पांच प्लेयर भी 37 रन के स्कोर पर ही आउट हुए।

एक टेस्ट पारी में एक विशेष स्कोर पर गिरने वाले सर्वाधिक विकेट

  • 6 (153/4 से 153 ऑलआउट) – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन 2024
  • 5 (37/2 से 37/7) – न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, वेलिंगटन, 1946
  • 5 (59/4 से 59/9) – न्यूजीलैंड बनाम पाक, रावलपिंडी सीसी, 1965
  • 5 (133/2 से 133/7) – न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, हैमिल्टन, 2012
  • 5 (134/5 से 134 ऑल-आउट) – BAN बनाम ZIM, हरारे, 2013

वहीं, साल 1965 में रावलपिंडी सीसी में खेले गए न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान के मैच में भी यह कारनामा हुआ था। 59  के स्कोर पर टीम के चार बल्लेबाज पवेलियन लौटे थे, जिसके बाद खेलने आये 5 बल्लेबाज बिना खाता खोले 59  रन के स्कोर पर ही आउट हो गए थे। जबकि 2012 में हैमिल्टन में खेले गए न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका में भी खिलाडियों के नाम यह उपलब्धि हुई थी। जहां 133 के स्कोर पर 2  विकेट थे, लेकिन उसके बाद पांच प्लेयर भी खाता खोले बिना आउट हुए थे और साल 2013  में हरारे में खेले गए बांग्लादेश और ज़िम्बॉम्बे  के बीच में भी एक विशेष स्कोर पर सर्वाधिक विकेट गिरे थे। उस दौरान 134 के स्कोर पर 5 थे, लेकिन इसके बाद 134 के ही स्कोर पर पूरी टीम ऑल-आउट हो गई थी।