Pic: BCCI/twitter
Pic: BCCI/twitter

    Loading

    जोहानिसबर्ग: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन का खेल गुरुवार को यहां बारिश के कारण लंच के बाद भी शुरू नहीं हो पाया। दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की श्रृंखला बराबर करने के लिये 122 रन की जरूरत है जबकि भारत को पहली बार इस देश में टेस्ट श्रृंखला जीतने के लिये आठ विकेट की दरकार है।

    भारत ने पहली पारी में 202 रन बनाये थे जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 229 रन बनाकर 27 रन की बढ़त हासिल की थी। भारत ने दूसरी पारी में 266 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका के सामने 240 रन का लक्ष्य रखा था। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 118 रन बनाये हैं। 

    क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने लंच समाप्त होने के तुरंत बाद ट्वीट किया, ‘‘इंपीरियल वांडरर्स में बारिश जारी और अभी खेल संभव नहीं।” सुबह खेल शुरू होने से पहले बारिश आ गयी थी जिसके कारण पहले सत्र में भी खेल नहीं हो पाया था। भारत ने सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच 113 रन से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी थी। तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा। (एजेंसी)