ind-vs-wi-indian-test-squad-announced-for-west-indies-tour-rohit-sharma-captain-and-rahane-vice-captain

Loading

मुंबई: वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम (Team India Announced) का एलान हुआ है। भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies)  के बीच 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है। सीरीज़ का पहला मैच डोमिनिका में खेला जाएगा। 2 मैचों की सीरीज में टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंपी गई है, जबकि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। 

वेस्टइंडीज दौरे के लिए प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तेज गेंदबाज मुकेश को पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और वरिष्ठ तेज गेंदबाज उमेश यादव को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया। वहीं, अनुभवी स्पिनर मोहम्मद शमी को पूरे वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया। नवदीप सैनी को टेस्ट टीम में शामिल किया गया। 

वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।