cricket

Loading

नई दिल्ली: फिलहाल चीन के हांगझोउ शहर में 19वें एशियन गेम्स (Asian Games 2023) अपने शवाब पर हैं। वहीं इस बार भारत ने अब तक इन गेम्स में अपना शानदार और ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है। वहीं आज यानी 6 अक्टूबर को 13वें दिन में भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपना सेमीफाइनल मैच खेल रही है।

वहीं आज भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि सी मैच में बारिश के कारण टॉस में देरी हो गई है। वहीं आज शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत ने बांग्लादेश की कमर तोड़ दी है और एक के बाद एक 4 विकेट गिरा दिए हैं। बांग्लादेश का स्कोर फिलहाल 58/6 है। 

जानकारी दें कि ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में भारतीय टीम ने अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में नेपाल को 23 रनों से हराया था। ऐसे में अब यदि भारतीय टीम बांग्लादेश को हराती है, तो वो फाइनल में एंट्री कर लेगी। जहां गोल्ड मेडल के लिए पाकिस्तान या अफगानिस्तान से उसका मुकाबला होगा।

वहीं इस एशियन गेम्स के क्रिकेट इवेंट में दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार आज सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा। यह मैच जीतने वाली टीम फाइनल में भारत-बांग्लादेश मैच की विजेता से भिड़ेगी।

दोनों टीमों के स्क्वाड 
टीम इंडिया: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, त‍िलक वर्मा, ज‍ितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम  दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, साई किशोर, अर्शदीप सिंह 

बांग्लादेश: पीएच इमोन, एमएच जॉय, जेड हसन, एस हसन (कप्तान), ए हुसैन, एस हुसैन, जे अली (विकेटकीपर), आर हसन, एम चौधरी, एच मुराद, आर मोंडोल।