
मुंबई: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS ODI) के बीच आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। आज इस सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है।
#INDvsAUS | India win the toss and opt to bowl first against Australia in the first ODI match of the series at Wankhede Stadium, Mumbai.
— ANI (@ANI) March 17, 2023
आज के मैच में भारत ने टॉस (India Win Toss) जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आज के मैच में भारतीय टीम की कमान हार्दिक पंड्या संभालने वाले हैं। नियमित कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण इस मैच में नहीं खेल पा रहे हैं।
वहीं, इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कमान स्टीव स्मिथ संभालने वाले हैं। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अभी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं और उनकी जगह मिशेल मार्श पारी का आगाज करेंगे। एलेक्स कैरी अस्वस्थ हैं और उनकी जगह जोश इंग्लिश को टीम में लिया गया है।
भारत की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.