Indian Premier League 2022 faf-du-plessis-praised-dinesh-karthik-says-he-is-as-cool-as-ms-dhoni-after-rcb-beat-kkr-in-ipl-2022

केकेआर (KKR) के खिलाफ खेले गए मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

    Loading

    मुंबई: बुधवार को खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को करारी शिकस्त दी है, इसके साथ ही आरसीबी (RCB) ने इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज कर दी है। केकेआर (KKR) के खिलाफ खेले गए मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

    आरसीबी (RCB) के गेंदबाजों ने अपना कमाल का प्रदर्शन दिखाते हुए केकेआर के बल्लेबाज को मुश्किल में डाल दिया। आरसीबी के गेंदबाज वानिंडु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। 

    वहीं, आरसीबी (RCB) के बल्लेबाज भी पीछे नहीं थे। उन्होंने भी जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए आखिरी ओवर में मैच अपने नाम कर लिया। मैच जीतने के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) काफी खुश नज़र आये। उन्होंने अपने खिलाडियों की जमकर तारीफ की। इतना ही नहीं उन्होंने दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की तुलना महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) से भी की।

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के सामने भले ही छोटा स्कोर था। लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने इसे मुश्किल बनाने का हर संभव प्रयास किया। उमेश यादव और टिम साउदी ने आरसीबी के शुरुआती विकेट लिए। आरसीबी 17 रन पर अपने 3 अहम विकेट गंवा चुकी थी। 

    मैच जीतने के बाद आरसीबी के कप्तान डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं। टूर्नामेंट की शुरुआत में इस तरह के छोटे अंतर से जीतना बहुत महत्वपूर्ण होता है।’ उन्होंने कहा, ‘यह छोटा स्कोर था लेकिन सिर्फ सकारात्मक होकर खेलना चाहा, लेकिन केकेआर के पेसर्स ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। गेंद पहले अधिक स्विंग हो रही थी। दो-तीन दिन पहले इसी ग्राउंड पर 200 रन बने और आज 130 रन।’ डु प्लेसिस ने आगे कहा, ‘हमने अधिक संयमित होकर खेलना चाहा। यह सिर्फ अनुभव की बात है। रन बनाना कभी चुनौती नहीं थी। हमें विकेट बचाने की जरूरत थी।’ 

    वहीं, डु प्लेसिस ने आखिरी ओवर में मैच जिताने वाले अनुभवी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘जहां तक कूल रहने की बात है दिनेश कार्तिक महेंद्र सिंह धोनी के काफी करीब आते हैं।’ 

    इसके साथ ही डु प्लेसिस ने अपनी टीम की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘मैं बाकी लोगों पर मदद के लिए निर्भर करता हूं। हमारी टीम में शानदार लोग हैं। टीम में आपस में अच्छी बातचीत है। वे काफी मददगार हैं। वे मेरे पास आइडिया लेकर आते हैं।’