File Photo
File Photo

    Loading

    पुणे: आईपीएल (IPL 2022) के इस सीजन में आज यानी 10 मई को गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच मुकाबला खेला जाना है। यह मैच दोनों (GT vs LSG) ही टीम के लिए काफी अहम है। क्योंकि, इस मैच में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी वह सीधे IPL 2022 Play-Off में अपनी जगह पक्की कर लेगी। ऐसे में यह मैच काफी रोमांचक भी साबित हो सकता है। 

    गुजरात और लखनऊ दोनों ही टीम IPL में अपना पहला सीजन खेल रही है। वहीं अपने पहले ही सीजन में दोनों टीम ने शानदार प्रदर्शन भी किया है। फिलहाल दोनों टीम 8-8 मैच जीतकर 16 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल पर है। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya Captain Gujarat Titans GT) की कप्तानी में टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया है। लेकिन, पिछले दो मैच PBKS और MI के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, केएल राहुल की टीम LSG ने अपने पिछले 4 मैचों में लगातार जीत हासिल की है। तो चलिए जानते हैं इस मैच के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां…

    GT बनाम LSG के बीच आईपीएल 2022 का मैच कहां होगा?

    गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच ये मुकाबला पुणे के MCA स्टेडियम में खेला जाएगा। 

    GT बनाम LSG के बीच आईपीएल 2022 का मैच किस समय शुरू होगा?

    गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2022 का मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

    GT बनाम LSG के बीच होने वाला मुकाबला कहां देखा जा सकता है?

    आईपीएल सीजन का यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर प्रसारित होगा।

    जबकि फोन या लैपटॉप पर लाइव मैच देखने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

    hotstar.com

    लाइव स्कोर अपडेट

    इसके अलावा आप चाहें तो मैच का लाइव स्कोर अपडेट हमारी वेबसाइट enavabharat.com पर जाकर देख सकते हैं।  

    संभावित प्लेइंग इलेवन-

    गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान / यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी।

    लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मोहसिन खान।