RR ने किया IPL 2022 में क्वालीफाई, आज DC vs MI के मैच के बाद पता चलेगा दिल्ली और RCB में से किसकी होगी प्लेऑफ में एंट्री

    Loading

    -विनय कुमार

    IPL 2022 के प्लेऑफ की चौथी टीम कौन होगी, आज इसका निर्णय हो जाएगा। आज शनिवार, 21 मई को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (MI vs DC IPL 2022) के बीच निर्णायक मुकाबला होगा। आज की हार-जीत तय करेगी DC और RCB की किस्मत का फैसला। फिलहाल IPL 2022 Play-Off के लिए 3 टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है।

    इन टीमों ने Play-Off में कर ली जगह पक्की

    • गुजरात टाइटंस (GT)
    • राजस्थान रॉयल्स (RR)
    • लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
    • आज होगा फ़ैसला

    4थी टीम के दावेदार

    • दिल्ली कैपिटल्स (DC)
    • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)

    ये टीमें हो चुकीं प्लेऑफ की रेस से बाहर

    • मुंबई इंडियंस (MI)
    • चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
    • कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
    • पंजाब किंग्स (PBKS)
    • सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

    1. दिल्ली कैपिटल्स (DC)

    इस ताज़ा सीज़न में DC की टीम ने कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant Wicket-keeper Batter Captain DC) की कप्तानी में अब तक कुल 13 मैच खेले हैं। जिसमें 7 जीत के साथ 14 प्वाइंट्स जमा किए हैं। ग्रुप स्टेज में आज आखिरी और 14वां मुकाबला होगा। गौर करने वाली बात ये है कि DC की नेट रन रेट बढ़िया है। लेकिन, प्लेऑफ में एंट्री करने के लिए उसे आज के मैच में जीत हासिल करनी होगी।  

    DC को क्या चाहिए 

    DC को आज के मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी। इससे उसके 16 प्वाइंट्स हो जाएंगे। क्योंकि, RCB के पहले से ही 16 प्वाइंट्स हैं। लेकिन, नेट रन रेट की बदौलत DC बाज़ी मार ले जाएगी। लेकिन अगर MI ने मुकाबला जीतर, तो DC बाहर हो जाएगी।

    नेट रन रेट : +0.255

    2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)

    कप्तान फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis Captain RCB) की कमान में RCB ने हालांकि बढ़िया प्रदर्शन किया है। पिछला मुकाबला RCB हारी। गौरतलब है कि, RCB ने ग्रुप स्टेज के सभी 14 मुकाबले खेल लिए हैं और 8 जीत और 8 हार के बाद 16 प्वाइंट्स लेकर DC की हार के इंतजार में है, ताकि उसे प्लेऑफ में एंट्री मिल जाए। टीम का रन रेट DC की तुलना में कमज़ोर है। 

    नेट रन रेट: -0.253