The match between RCB and PBKS is to be played today on Bengaluru ground.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स

Loading

नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन का छठा मुकाबला आज यानी 25 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangaluru) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच मुकाबला खेला जाना है। यह मुकाबला बेंगलुरु के मैदान पर खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में आरसीबी पंजाब (RCB vs PBKS) को हराकर जीत के साथ अपना खाता खोलने की पूरी कोशिश करेगी। यह दोनों टीमों का इस सीजन में दूसरा मुकाबला होगा। पहले मैच में आरसीबी को चेन्नई से हार का सामना करना पड़ा था।

वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर आईपीएल में अपने जीत का खाता खोल लिया है। ऐसे में शिखर धवन की अगुवाई में पंजाब RCB को हराकर आईपीएल के सीजन में दूसरी जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करेगी। हालांकि, पंजाब के लिए थोड़ी दिक्कत हो सकती है क्योंकि यह मुकाबला आरसीबी के घरेलू मैदान पर होने वाला है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

यदि आईपीएल में RCB और पंजाब के रिकॉर्ड की बार करें तो इसमें पिछले 5 मुकाबले में पंजाब का पलड़ा काफी भारी है। इन दोनों टीमों के बीच पिछले 5 मुकाबलों में पंजाब टीम ने 3 बार जीत हासिल दर्ज की है। जबकि 2 मुकाबलों में आरसीबी को जीत नसीब हुई है। ऐसे में अगर ओवरऑल रिकॉर्ड देखें तो भी इसमें पंजाब ही मजबूत दिखाई देती है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 31 मुकाबले खेले गए। इस दौरान पंजाब ने 17 मुकाबले जीते हैं, जबकि 14 में आरसीबी ने जीत हासिल की है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडगे, मयंक डागर, विजय कुमार वैशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉप्ली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व ताइडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम करन, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विद्वथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, रिली रोसो।