Team management's message of playing openly did wonders: Abhishek Sharma
अभिषेक शर्मा (PIC Credit: X)

Loading

हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने कहा है कि मुंबई (Mumbai Indians) के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी प्रदर्शन के पीछे टीम प्रबंधन का खुलकर खेलने का संदेश था। सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने रिकॉर्ड की झड़ी लगाते हुए मुंबई (SRH vs MI) के खिलाफ आईपीएल (IPL 2024) का सर्वोच्च स्कोर तीन विकेट पर 277 रन बनाक 31 रन से जीत दर्ज की।

ट्रेविस हेड ने 24 गेंद में 62 और शर्मा ने 23 गेंद में 63 रन बनाये जबकि हेनरिच क्लासेन ने 34 गेंद में नाबाद 80 रन की पारी खेली। इससे पहले आईपीएल का सर्वोच्च स्कोर पांच विकेट पर 263 रन था जो 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने बनाया था। शर्मा ने कहा, ‘‘मुझे अहसास ही नहीं हुआ कि यह सनराइजर्स के लिये सबसे तेज अर्धशतक था। मैं सिर्फ खुलकर खेलना चाहता था और आउट होने के बाद ही मुझे यह पता चला। मुझे काफी मजा आया।”

उन्होंने कहा, ‘‘मैच से पहले टीम बैठक में बल्लेबाजों के लिये सीधा और साफ संदेश था कि मैदान पर उतरकर खुलकर खेलो। यह काफी सकारात्मक संदेश था जो कप्तान और कोच से मिला था। इससे सभी बल्लेबाजों को मदद मिली।” ट्रेविस और शर्मा ने सिर्फ 22 गेंद में 68 रन की साझेदारी की।

उन्होंने कहा, ‘‘ट्रेविस मेरे पसंदीदा बल्लेबाजों में से है और उनके साथ बल्लेबाजी करके काफी मजा आया।” मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज टिम डेविड ने कहा, ‘‘यह बेहद रोमांचक मैच था। हमें अपने बल्लेबाजों पर भरोसा है और पिछले साल हमने बड़े लक्ष्य हासिल किये थे। हमारे बल्लेबाजों ने भी अच्छा खेला लेकिन थोड़ा पीछे रह गए। सनराइजर्स को जीत का पूरा श्रेय जाता है जिसने आखिर में अच्छी बल्लेबाजी की।”

(एजेंसी)