RR की घातक बोलिंग अटैक का सामना करना नहीं होगा आसान, GT के इन युवा बल्लेबाज़ों को निभानी होगी आज ज़िम्मेदारी

    Loading

    -विनय कुमार

    आज IPL 2022 की 24वीं जंग में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR IPL 2022) के बीच भिड़ंत होगी। यह मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे आरंभ होगा। 23 मुकाबले होने के बाद प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson Captain RR) की टीम राजस्थान रॉयल्स टॉप पर है। अब तक खेले 4 मैचों में 3 में जीत के साथ 6 पॉइंट्स लेकर सबसे ऊपर है। लेकिन नेट रन रेट की बात की जाए तो va पांचवें नंबर पर है। आज की जंग दोनों टीमों के लिए जरूरी है। 

    गौरतलब है कि IPL 2022 के ताज़ा सीज़न में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals RR) का बोलिंग अटैक सबसे घातक और बढ़िया रहा है। ऐसे में आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans GT) के बल्लेबाजों के लिए राजस्थान रॉयल्स की महाघातक बोलिंग का सामना करना और तेज़ी से रन बनाना आसान नहीं होगा। एक बात साफ नजर आती है कि गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans GT) बैटिंग के मामले में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) पर ही निर्भर रही है।

    अब तक देखा ये भी गया है कि गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज़ (GT) मैथ्यू वेड (Mathew Wade Wicket-keeper Batter) रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए हैं। और, डेविड मिलर (David Miller) के बल्ले से भी अभी तक चिंगारी नहीं निकली है, जैसी सभी उम्मीद कर रहे थे। ऐसे में युवा खिलाड़ियों अभिनव मनोहर (Abhinav Manohar) और बी. साई. सुदर्शन (B. Sai Sudarshan) को ज़्यादा जिम्मेदारी से खेलने की जरूरत होगी। राहुल तेवतिया (Rahul Tewatiya) ‘फिनिशर’ के तौर पर आतिशी अंदाज़ कायम रख सकते हैं। गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans GT) की भी बोलिंग यूनिट में बढ़िया धार है।

    दोनों की संभावित Playing-XI

    राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)

    जोस बटलर (Jos Butler), यशस्वी जायसवाल/देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (Sanju Samson Captain Wicket-keeper-Batter), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग (Riyan Parag), रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin), जिमी नीशम (Jimmy Neesham), नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult), प्रसिद्ध कृष्णा (Prasiddha Krishna), युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)।

    गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)

    रहमानुल्ला गुरबाज/मैथ्यू वेड (Rehmanullah Gurbaz) Mathew Wade Wicket-keeper Batter), शुभमन गिल (Shubman Gill), साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya Captain), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया (Rahul Tewatiya), अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson), मोहम्मद शमी (Mohammad Shami), दर्शन नालकांडे।