unadkat

    Loading

    विनय कुमार

    भारतीय टेस्ट टीम बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच इस समय मीरपुर में खेल रही है। पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को 188 रनों से हराया था। 22 से 26 दिसंबर के बीच खेले जाने वाले इस दूसरे टेस्ट मैच में भारत के फास्ट बोलर जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को टेस्ट क्रिकेट में 12 साल बाद मौका मिला।

    पहले टेस्ट मैच खेलने के करीब 12 साल बाद उन्हें टेस्ट करियर का दूसरा मैच खेलने मिला। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ ताज़ा टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच (IND vs BAN 2nd Test, Mirpur Bangladesh, 2022) में उन्होंने वापसी की।।

    गौरतलब है कि बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ जयदेव उनादकट ने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में साल 2010 में डेब्यू किया था, जब भारतीय टीम साऊथ अफ्रीका के दौरे पर थी। उस दौरे में साऊथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन के मैदान में उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला मैच खेला था।

    उनादकट टेस्ट क्रिकेट में भारत के ऐसे खिलाड़ी बन गए, जिनके करियर के दो टेस्ट मैचों के बीच 12 साल का फासला है, और भर के किसी भी खिलाड़ी के मुकाबले यह सबसे बड़ा अंतर है। अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट का इतिहास बताता है कि उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम की तरफ से साल 2010 के साउथ अफ्रीका के उस दौरे के118 टेस्ट मैचों के बाद टेस्ट मैच के मैदान में वापसी की है। उन्होंने दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के 87 टेस्ट मैचों के अंतराल को पीछे छोड़ दिया। 

    टेस्ट क्रिकेट में सबसे लंबे अंतराल के बाद मैदान में वापसी करने वाले दुनिया के टॉप-5 खिलाड़ी

    • 142 मैचों के बाद : गैरेथ बैटी (साल 2005 के बाद साल 2016)
    • 118 मैचों के बाद : जयदेव उनादकट (साल 2010 के बाद साल 2022)
    • 114 मैचों के बाद : मार्टिन बिकनेल (साल 1993 के बाद साल 2003)
    • 109 मैचों के बाद : फ्लॉयड रीफर (साल 1999 के बाद साल 2009)
    • 104 मैचों के बाद : यूनुस अहमद (साल 1969 के बाद साल 1987)

    गौरतलब है कि जयदेव उनादकट ने डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसके कारण उन्हें यह मौका मिला है। वे सौराष्ट्र टीम की तरफ से खेलते हैं। Ranji Trophy Tournament 2019/20 के सीजन में टीम के कप्तान उनादकट (Jaydev Unadkat) ने सिर्फ़ 16 पारियों में 67 विकेट चटकाए थे।