ind-vs-aus-ian-chappell-big-statement-on-australia-team-selection-also-on-indian-pitches-rohit-sharma

Loading

-विनय कुमार

ICC World Test Championship 2021-23 का फाइनल मैच बुधवार, 7 जून से 11 जून के बीच लंदन के द ओवल मैदान में खेला जाएगा। पिछले सीजन के फाइनल WTC 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच जंग छिड़ी थी, जिसमें न्यूज़ीलैंड ने बाज़ी मारी थी। अबकी बार WTC 2021-2023 के दरम्यान ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और फाइनल के लिए पहले ही जगह बना ली थी। और, बाद में टेस्ट क्रिकेट मैचों के बदलते समीकरणों के साथ भारत की टीम भी क्वालीफाई कर गई। आइए जानें 2021-23 के वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन का रिकॉर्ड।

WTC 2021-2023 के दौरान यदि भारत के खिलाफ भारत में या अपने देश में खेली गई टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया जीत नहीं पाई। लेकिन, अन्य देशों के खिलाफ मिली जीत के गणित से वह प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई।

टेस्ट क्रिकेट की वर्ल्ड चैंपियनशिप के पहले सीजन WTC 2019-2021 के मुकाबले इस ताज़ा सीजन में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन बढ़िया रहा है। भारत के दौरे में उसे एक मैच में जीत ज़रूर मिली थी।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन

WTC 2021-2023वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के ताज़ा सीजन में ऑस्ट्रेलिया ने कुल 19 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 11 मुकाबलों में उसे जीत मिली। इस दरम्यान सिर्फ 3 मैचों में भी उसे शिकस्त मिली। 5 मैच ड्रॉ रहे।

19 में से जिन 11 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली, उसमें से 6 मैचों में टारगेट चेज़ करते हुए मिली। जबकि, 5 मैचों में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बाज़ी मारी।

WTC 2021-2023 सीज़न में ऑस्ट्रलिया का बेस्ट स्कोर

WTC 2021-2023 के तहत खेले टेस्ट मैचों में पिछले साल 2025 के नवंबर महीने में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ (AUS vs WI Test Series 2022) एक पारी में 4 विकेट पर 598 रन बना कर पारी डिक्लेयर कर दी थी। यह WTC 2021-2023 के सीज़न में ऑस्ट्रेलिया के बेस्ट स्कोर रहा।