Know the history of Ireland vs India in T20I Cricket, India cleared Ireland for the third time in this format series

Loading

बुधवार, 23 अगस्त को IRE vs IND 3rd T20I Match, 2023 बारिश की वजह से रद्द हो गया। टॉस भी नहीं किया जा सका। इसके साथ ही भारत ने आयरलैंड के खिलाफ Ireland vs India T20I Series, 2023 जीत ली। टीम इंडिया ने 3 मैचों की इस सीरीज के पहले 2 मैचों में जीत दर्ज कर पहले ही सीरीज जीत चुकी थी और कप्तान जसप्रीत बुमराह की बाज़ की नज़र The Village Stadium, Dublin में खेले जाने वाले तीसरे मैच में जीत के टारगेट पर थी। लेकिन, मैच नहीं हो सका और भारत ने 2-0 से किला फतह कर ली। 

गौरतलब है कि भारत ने आयरलैंड के खिलाफ़ T20I Series में तीसरी बार क्लीन स्वीप किया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का इतिहास बताता है कि IRE vs IND T20I Series, 2023 का 18 अगस्त को इसी मैदान पर खेला गया पहला मैच भारत ने DLS Method से 2 रनों से जीता।  20 अगस्त, 2023 को The Village Stadium, Dublin के मैदान में ही खेले गए ताज़ा सीरीज के दूसरे मैच में एक बार फिर भारत ने आयरलैंड को धूल चटाई। इस मैच में भारत ने 33 रनों से जीत दर्ज़ की। इसके साथ ही भारत ने 3 मैचों की इस ताज़ा सीरीज को अपने नाम कर लिया।

भारत और आयरलैंड के बीच इस फॉर्मेट में पहली भिड़ंत 10 जून 2009 को Trent Bridge, Nottingham के मैदान में ICC T20 World Cup, 2009 के 12वें मैच में हुई थी। जिसमें भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज़ की थी। 

उसके बाद दूसरी बार सामना हुआ 9 साल बाद आयरलैंड के The Village Stadium, Dublin में 2 मैचों की सीरीज खेली गई। जिसके 27 जून 2018 को खेले गए पहले मैच IRE vs IND 1st T20I Match, 2018 में भारत ने 76 रनों से जीत दर्ज़ की। और, इसी मैदान पर 29 जून 2018 को खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने 143 रनों के भारी अंतर से आयरलैंड को हराया था। 

साल 2018 की IRE vs IND T20I Series के बाद साल 2022 में भी 2 मैचों की T20I सीरीज खेली गई। इस सीरीज के 26 जून को खेले गए IRE vs IND 1st T20I Match, 2022 में भारत ने 7 विकेट से बाज़ी मारी थी। और, सीरीज के 28 जून को हुए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने 4 रनों से जीत हासिल कर आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में क्लीन स्वीप जीत दर्ज़ की थी। यानी, T20I Cricket के इतिहास में Ireland vs India में अब तक खेले गए सभी 7 मैचों में भारत ने जीत का पताका फहराया।

-विनय कुमार