Legends League Cricket T20 Tournament 2022 virender-sehwag-becomes-captain-of-indian-maharaja-team

मोहम्मद कैफ ‘इंडियन महाराज' के उप कप्तान होंगे।

    Loading

    नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग  (Virender Sehwag) एक बार फिर मैदान पर खेलते हुए नज़र आने वाले है। आज से शुरू होने वाले लीजेंड्स लीग क्रिकेट टी20 टूर्नामेंट (Legends Cricket League T20) में वीरेन्द्र सहवाग टीम ‘इंडियन महाराज’ (Indian Maharaja) के कप्तान बनें है।

    भारतीय टीम के अलावा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की कप्तानी कर चुके वीरेन्द्र सहवाग अब ‘इंडियन महाराज’ की कमान संभालेंगे। इसके साथ ही मोहम्मद कैफ ‘इंडियन महाराज’ के उप कप्तान होंगे और ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप विजेता कोच जॉन बुकानन कोच की भूमिका में होंगे।

    पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ‘एशिया लायन्स टीम’ के कप्तान की भूमिका में दिखाई देंगे। इस टीम में शाहिद अफरीदी, शोएब अख्तर, मोहम्मद हाफिज, उमर गुल, सनथ जयसूर्या, तिलकरत्ने दिलशान, चमिंडा वास और हबीबुल बशर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं, एशिया लायन्स के उप कप्तान दिलशान बनें है और 1996 आईसीसी विश्व कप विजेता कप्तान अर्जुन रणतुंगा कोच नियुक्त किया गया है।

    इस टूर्नामेंट की तीसरी टीम ‘वर्ल्ड जायंट्स’ के कप्तान की भूमिका में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी दिखाई देंगे।  इस टीम में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली, इंग्लैंड के केविन पीटरसन, साउथ अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर होंगे। वहीं, साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज जोंटी रोड्स ‘वर्ल्ड जायंट्स’ टीम के खिलाड़ी सह मेंटर होंगे।

    लीजेंड्स लीग क्रिकेट टी20 टूर्नामेंट के आयुक्त रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा, ‘‘इस टूर्नामेंट में खेल रहे सभी खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं। लेकिन फिर भी ये क्रिकेट को लेकर काफी जुनूनी हैं। मुझे यकीन है कि वे अगले 10 दिनों में अपनी टीमों के लिए अपना अतिरिक्त कौशल दिखाएंगे।”