MI vs RCB at Wankhede Stadium this evening, know the head to head statistics between the two and who has the upper hand this time

Loading

आज मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में शाम 7:30 बजे MI vs RCB जबरदस्त घमासान होगा। इस ताज़ा सीजन में इन दोनों टीमों के बीच यह दूसरी भिड़ंत होगी। आइए जानें दोनों टीमों के बीच IPL में हुए मैचों के हेड टू हेड आंकड़े।

गौरतलब है कि 2 अप्रैल को बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम  में खेले गए इन दोनों टीमों ने बीच MI vs RCB IPL 2023 Chinnaswamy Stadium, Bangalore हुई पहली भिड़ंत में  RCB ने MI को बेहद रोमांचक मुकाबले में 8 विकेट से हराया था।

ज़ाहिर है आज MI के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain MI) आज अपने होम ग्राउंड में RCB को शिकस्त देने की ताज़ा रणनीति लेकर उतरेंगे।

आइए जानें MI vs RCB के बीच IPL के इतिहास में अब तक खेले गए मैचों के। Head To Head आंकड़े-

IPL का इतिहास बताता है कि आईपीएल के आरंभ से लेकर अब तक MI vs RCB कुल 31 मुकाबले हुए हैं। जिसमें सिर्फ़ 17 मैचों में MI ने जीत दर्ज़ की, तो RCB ने 14 मैचों में अपना झंडा फहराया है। पिछले आंकड़ों के हिसाब से भले ही MI का पलड़ा भारी नज़र आए, पर इस IPL 2023 के ताज़ा सीजन में RCB की टीम MI के मुकाबले ज्यादा मजबूत नज़र आ रही है। इसका ताज़ातरीन उदाहरण है 2 अप्रैल को खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस की हार। 

लेकिन, IPL 2023 के ताज़ा सीजन के Points Table में MI और RCB में बहुत ज्यादा का अंतर नहीं है। दोनों टीम ने अब तक 10-10 मैच खेले हैं। और, दोनों ही टीमों ने 5-5 मैचों में जीत और 5-5 मैचों में हार के साथ 10 प्वाइंट्स लेकर मौजूद है। लेकिन, मामूली तौर पर बेहतर Net Run Rate की वजह से RCB की टीम प्वाइंट्स टेबल में 6ठे और MI की टीम 8वें पायदान पर है। दोनों टीमों में शामिल खिलाड़ियों के नाम-

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore RCB IPL 2023 Team)

विराट कोहली (Virat Kohli), ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis Captain), हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, रजत पाटीदार, अनुज रावत, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, महिपाल लोमरोर, फिन एलेन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव, माइकल ब्रेसवेल।

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians MI IPL 2023 Team)

सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain MI), टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, इशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, कैमरन ग्रीन, अर्जुन तेंदुलकर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल, झे रिचर्डसन, पीयूष चावला डुआन जानसेन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, राघव गोयल, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन।

-विनय कुमार