Mushfiqur Rahim equals Virender Sehwag, creates new history in the history of ODI cricket, know Bangladesh's 4 biggest scores in ODIs

Loading

बांग्लादेश वनडे क्रिकेट के धाकड़ बल्लेबाज़ मुश्फिकुर रहीम ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में सिलहट के मैदान में महाविस्फोटक बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 60 गेंदों में 100 रन पूरे किए। इसके साथ ही, उन्होंने दुनिया के घातक बल्लेबाज़ों में गिने जाने वाले ‘मुल्तान के सुल्तान’ वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) की बराबरी कर ली।

गौरतलब है कि वीरेंदर सहवाग ने साल 2008-2009 के भारत के न्यूजीलैंड दौरे में 11 मार्च 2009 में हैमिल्टन के मैदान में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में सिर्फ 60 गेंदों में सेंचुरी ठोकी थी। और, उस मैच में उन्होंने 14 चौके और 6 लाजवाब छक्कों की मदद से 125* रनों की नाबाद पारी खेली थी। सिलहट में बीते सोमवार 20 मार्च, 2023 को आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए मुश्फिकुर रहीम ने भी सिर्फ 60 गेंदों में सेंचुरी पूरी की और नाबाद रहे। इस तरह उन्होंने वीरेंदर सहवाग की बराबरी का ली। 

आपको याद दिला दें कि टीम इंडिया के पूर्व कट्टा मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 62 गेंदों में अपने वनडे करियर का सबसे तेज़ शतक ठोका था। उस रिकॉर्ड को भी जाहिर है, रहीम ने तोड़ दिया है।

आयरलैंड के खिलाफ खेली अपनी इस ताज़ा शतकीय पारी के साथ ही मुश्फिकुर रहीम ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने करियर का एक और मील का पत्थर कायम किया। उन्होंने अपने वनडे करियर में 7000 रन भी पूरे किए। इसके साथ ही बांग्लादेश क्रिकेट के इतिहास में इस आंकड़े को छूने वाले वे तीसरे बल्लेबाज बने। उनसे पहले तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन ने वनडे क्रिकेट में 7 हजार रनों के आंकड़े को छुआ है। 

गौरतलब है कि बीते सोमवार बांग्लादेश के सिलहट स्टेडियम में खेला गया ऑयरलैंड बनाम बांग्लादेश मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। लेकिन, बांग्लादेश ने अपनी 50 ओवर की पारी खेल li थी। बांग्लादेश ने इस मैच में अपने वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े स्कोर में एक और बड़ा स्कोर जोड़ा। आय़रलैंड के खिलाफ बांग्लादेश ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए थे। बारिश की वजह से आयरलैंड की टीम बल्लेबाज़ी नहीं कर सकी। 

बांग्लादेश का ODI में अब तक के 5 सबसे बड़े स्कोर 

  1. 349/6 vs आयरलैंड, सिलहट, 20 मार्च 2023
  2. 338/8 vs आयरलैंड, सिलहट, 2023
  3. 333/8 vs ऑस्ट्रेलिया, ट्रेंट ब्रिज, 2019
  4. 330/6 vs दक्षिण अफ्रीका, द ओवल, 2019
  5. 329/6 vs पाकिस्तान, मीरपुर, 2015

-विनय कुमार