WTC final against India is our grand final Nathan Lyon

Loading

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ‘द एशेज’ टेस्ट सीरीज (ENG vs AUS The Ashes Test Series 2023) का दूसरा मैच आज, बुधवार 28 जून को लंदन के लॉर्ड्स के मैदान में आरंभ हुआ। इस मैदान पर खेल आरंभ होते ही ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल घातक गेंदबाज नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया। 

लॉर्ड्स के मैदान में उतरते ही नाथन लियोन ने इतिहास रच दिया। नाथन लियोन (Nathan Lyon) लगातार 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए।

इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में लगातार 100 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहला नाम इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक (Alastair Cook) का है। टेस्ट क्रिकेट का रिकॉर्ड्स इस बात की तस्दीक करता है कि कुक ने अपने करियर में कुल 159 मैच खेले हैं। दूसरे पायदान पर 153 टेस्ट मैच के साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर (Allan Border) हैं। 107 टेस्ट मैच के साथ तीसरे पायदान पर मार्क वॉ (Mark Waugh) हैं। चौथे स्थान पर 106 टेस्ट मैच के साथ भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का नाम है। 

5वें नंबर पर 101 टेस्ट मैच के साथ न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम हैं। अब छठे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के घातक गेंदबाज़ नाथन लियोन हैं। लेकिन, टेस्ट क्रिकेट की दुनिया के वे पहले गेंदबाज हैं, जिसने टेस्ट क्रिकेट में 100 मैचों के आंकड़े को छुआ है।

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक ऑफ़ स्पिनर नाथन लियोन अगर इस मैच में 5 विकेट हासिल करने में सफल रहे, तो एक और बड़ा कीर्तिमान उनके नाम हो जाएगा। वे टेस्ट क्रिकेट में  500 या इससे ज्यादा विकेट चटकाने वाले 8वें गेंदबाज बन जाएंगे। और, इस आंकड़े को छूने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे गेंदबाज होंगे।

नाथन लियोन ने अपने करियर में अब तक खेले कुल 121 टेस्ट मैचों में 495 विकेट झटके हैं।

AUS vs ENG The Ashes 2nd Match Playing-XI

Ben Duckett, Zak Crawley, Ollie Pope, Joe Root, Harry Brook, Ben Stokes (Captain), Jonny Bairstow (Wicket-keeper), Stuart Broad, Ollie Robinson, Josh Tongue, James Anderson.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

David Warner, Usman Khawaja, Marnus Labuschagne, Steve Smith, Travis Head, Cameron Green, Alex Carey (Wicket-keeper), Mitchell Starc, Pat Cummins (Captain), Nathan Lyon, Josh Hazlewood.

विनय कुमार