cricket
Pic: ANI

    Loading

     नई दिल्ली/नागपुर. अपना पहला टेस्ट खेल रहे आफ स्पिनर टॉड मरफी ने पहले सत्र में दो विकेट चटकाये और पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को लंच तक भारत ने तीन विकेट पर 151 रन बना लिये । अपने कल के स्कोर एक विकेट पर 77 रन से आगे खेलते हुए भारत ने बिना कोई और विकेट गंवाये 100 रन पार किये । 

    मरफी ने कल केएल राहुल को आउट करने के बाद आज रविचंद्रन अश्विन को पवेलियन भेजा । इसके बाद चेतेश्वर पुजारा (सात) का कीमती विकेट लेकर आस्ट्रेलिया को मैच में लौटाया । लंच के समय रोहित शर्मा 85 और विराट कोहली 12 रन बनाकर खेल रहे हैं ।भारतीय टीम पहली पारी में अब भी ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ 26 रनों से पीछे है.

    भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा 85 पर नाबाद हैं. ऐसे में रोहित के पास आज एक शानदार शतक का मौका है. ऑस्ट्रेलिया टीम को अब सिर्फ 26 रन की बढ़त हासिल है.

    मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11

    भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

    ऑस्ट्रेलिया टीम: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ,  मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड