New Zealand vs Netherlands | नीदरलैंड 223 रन पर हुई ऑल आउट, न्यूजीलैंड ने 99 रन से जीता मुकाबला | Navabharat (नवभारत)
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
ब्रेकिंग न्यूज़
लाईव ब्लॉग
अंतिम अपडेटOctober, 09 2023

नीदरलैंड 223 रन पर हुई ऑल आउट, न्यूजीलैंड ने 99 रन से जीता मुकाबला

ऑटो अपडेट
द्वारा- Vijay Kumar Tiwari
न्यूज एडिटर डिजिटल
द्वारा- Vaishnavi Wanjari
Content Writer
द्वारा- Kirtesh Dhoble
कंटेन्ट राइटर
21:44 PMOct 09, 2023

न्यूजीलैंड ने 99 रन से जीता मुकाबला

न्यूजीलैंड ने आईसीसी विश्व कप में सोमवार को नीदरलैंड को 99 रन से हराया।  इससे फे बल्लेबाजी करते हुए विल यंग, रचिन रविंद्र और टॉम लैथम के अर्धशतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने आईसीसी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट विश्व कप में सात विकेट पर 322 रन बनाए थे। जिसके मुकाबले नीदरलैंड की टीम 223 रन ही बना सकी।

 

21:11 PMOct 09, 2023

41 ओवर के बाद 7 विकेट पर 198 रन

नीदरलैंड्स का 7वां  बल्लेबाज पवैलियन लौट गया है। रूलोफ़ वान डेर मेरवे एक रन बनाकर आउट हुए। अब नीदरलैंड्स का स्कोर 41 ओवर के बाद 7 विकेट पर 198 रन है। 

20:45 PMOct 09, 2023

कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स लौटे पवैलियन, नीदरलैंड्स ने 36 ओवर के बाद बनाए 181 रन

नीदरलैंड्स को 6 वां विकेट गिरा है। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 36 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर 6 विकेट पर 181 रन है। फिलहाल, डच टीम को 84  गेंदों पर 141  रनों की दरकार है।

20:25 PMOct 09, 2023

30 ओवर के बाद नीदरलैंड ने बनाए 145 रन

30 ओवर के बाद नीदरलैंड ने चार विकेट खोकर 145 रन बनाए है। कॉलिन एकरमेन 67 बनाकर खेल रहे है। स्कॉट एडवर्ड्स 16 रन के साथ क्रीज पर बने हुए है।

 

19:30 PMOct 09, 2023

18 ओवर के बाद के 3 विकेट 80 रन

नीदरलैंड के बल्लेबाज बेस डी लीडे 18 रन बनाकर रचिन रविंद्र का शिकार हुए। इस विकेट के जाने के बाद मैच पूरी तरह से न्यूजीलैंड के कब्जे में आता दिख रहा है। नीदरलैंड ने 18 ओवर के बाद के 3 विकेट 80 रन  बनाए है।

 

19:08 PMOct 09, 2023

12 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 53 रन

323 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए ये बेहद खराब शुरुआत रही। नीदरलैंड का दूसरा विकेट गिर गया है। विक्रमजीत सिंह के बाद मैक्स ओ'डोउड भी आउट हो गए। 12 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 53 रन है।

19:08 PMOct 09, 2023

12 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 53 रन

323 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए ये बेहद खराब शुरुआत रही। नीदरलैंड का दूसरा विकेट गिर गया है। विक्रमजीत सिंह के बाद मैक्स ओ'डोउड भी आउट हो गए। 12 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 53 रन है।

18:31 PMOct 09, 2023

नीदरलैंड की पारी हुई शुरू

नीदरलैंड 323 रन के टारगेट का पीछा करने मैदान पर उतरी है। विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओ'डॉउड टीम के लिए ओपनिंग करने आए है।  पहले बालेबाजी करते हुए किवी बल्लेबाजों ने 50 ओवर में 7 विकेट गवाकर 322 रन बनाए।  न्यूजीलैंड की ओर से विल यंग ने 70, टॉम लैथम ने 53, रचिन रविंद्र ने 51 जबकि डेरिल मिशेल ने 48 रन की पारी खेली।

18:12 PMOct 09, 2023

न्यूजीलैंड की पारी हुई समाप्त

न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में सोमवार को यहां सात विकेट पर 322 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से विल यंग ने 70, टॉम लैथम ने 53, रचिन रविंद्र ने 51 जबकि डेरिल मिशेल ने 48 रन बनाए। नीदरलैंड की तरफ से पॉल वैन मीकेरन, आर्यन दत्त और रोलोफ वान डेर मर्व ने दो-दो विकेट चटकाए। 

17:48 PMOct 09, 2023

टॉम लैथम हुए आउट, न्यूजीलैंड का स्कोर 300 पार

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम अर्धशतक जड़कर आउट हुए। न्यूजीलैंड का स्कोर 300 पार हो चूका है। मिशेल सेंटनर और मैट हेनरी क्रीज पर बने हुए है। 

Load More

Loading

हैदराबाद : नीदरलैंड ने पिछले उपविजेता न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप के मैच में सोमवार को टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। नीदरलैंड को पहले मैच में पाकिस्तान ने हराया था। वहीं न्यूजीलैंड ने पहले मैच में इंग्लैंड को शिकस्त दी थी ।   

न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन यह मैच भी नहीं खेल सकेंगे जिनकी जगह टॉम लाथम लेंगे। कीवी टीम में जेम्स नीशम की जगह तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन खेलेंगे।

नीदरलैंड की टीम : विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डोड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, रूलोफ वैन डेर मेरवे, रयान क्लेन, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।

न्यूजीलैंड की टीम : डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।

OK

We use cookies on our website to provide you with the best possible user experience. By continuing to use our website or services, you agree to their use.   More Information.