टेस्ट सीरीज में भारत को पानी पिला देने वाले ‘इस’ घातक तेज़ गेंदबाज का होगा वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू, और टीम में होगी वापसी क्विंटन डिकॉक की

    Loading

    विनय कुमार

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज (SA vs IND ODI Series, 2022) आज से आरंभ हो रही है। सीरीज का पहला मैच आज बुधवार, 19 जनवरी को पार्ल स्टेडियम के मैदान में भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा। सीरीज का दूसरा मैच 21 जनवरी, शुक्रार को पार्ल के ही मैदान में (IND vs SA ODI Match Paarl) और अंतिम मैच 23 जनवरी, रविवार को केप टाउन (Cape Town IND vs SA ODI Match, 2022) में खेला जाएगा।

    अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके साउथ अफ्रीका के धुरंधर विकेटकीपर- बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक (Quinton de Kock Wicket-keeper Batsman Team South Africa) की वनडे सीरीज में वापसी होगी। उनकी वापसी से साउथ अफ्रीका की टीम को बल्लेबाजी में बढ़िया मजबूती मिलेगी। समूची दुनिया जानती है कि क्विंटन डि कॉक मैच विनर खिलाड़ी हैं। वे टीम के मिडल ऑर्डर के एक बेहतरीन  बल्लेबाज हैं। उनके अलावा इस मैच में साउथ अफ्रीका के घातक तेज गेंदबाज मार्को जेनसन (Marco Jansen ODI Debut Boland Park Stadium Paarl, 2022) वनडे इंटरनेशनल में आज डेब्यू कर सकते हैं।

    साउथ अफ्रीका और ‘मुंबई इंडियंस’ (Mumbai Indians MI) के पूर्व तेज गेंदबाज मार्को जेनसन (Marco Jansen IPL) ने भारत के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। यकीनन, उसी शानदार प्रदर्शन का पुरस्कार उन्हें वनडे टीम में शामिल दिया गया है। ऐसे में आज खेले जाने वाले सीरीज के पहले मुकाबले में उनका डेब्यू करना तय माना जा रहा है। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में (IND vs SA Test Series, 2021-2022 Marco Jansen) उन्होंने 3 मैचों में 19 विकेट चटकाए थे। उनकी धारदार गेंदबाजी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने भारत को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था।

    दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन-

    क्विंटन डिकॉक, जानेमन मलान, टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडन मार्करम, रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, मार्को जेनसन, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी।

    साउथ अफ्रीका की वनडे टीम

    टेम्बा बावुमा (Temba Wabuma Captain), जुबैर हमजा, जेनमैन मालन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, रासी वैन डेर डूसन, मार्को जेनसेन, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock Wicket-keeper), काइल वेरेने, केशव महाराज, सिसांडा मगला, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी।

    SA vs IND ODI Series का शेड्यूल

    •  पहला मैच: 19 जनवरी 2022, पार्ल
    •  दूसरा मैच: 21 जनवरी 2022, पार्ल
    •  तीसरा मैच: 23 जनवरी 2022, केपटाउन