ipl 2022 pbks vs gt The wicket helped us, says Sandeep Sharma

Loading

IPL 2023 के ताज़ा सीज़न में Punjab Kings (PBKS) को एक ताज़ा झटका लगा है। राज अंगद बावा इंजरी की वजह से इस समूचे सीज़न से बाहर हो गए हैं। 

गौरतलब है कि IPL 2023 में PBKS की टीम को यह दूसरा झटका मिला है। इससे पहले टीम के धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) सीज़न से बाहर हो गए थे। Punjab Kings (PBKS) ने राज बावा की रिप्लेसमेंट की जानकारी भी शेयर कर दी है।

राज बावा की जगह PBKS ने गुरनूर सिंह को टीम में शामिल किया है। गुरनूर सिंह पंजाब के लिए First Class Cricket खेल चुके हैं। गुरनूर ऑल-राउंडर हैं।

गौरतलब है कि इस साल IPL 2023 में अब तक अलग-अलग टीमों के कई प्लेयर्स सीज़न से बाहर हो चुके हैं, जिनमें विल जैक्स, जॉनी बेयरस्टो, काइल जेमिसन, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश चौधरी, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पन्त, केन विलियमसन और राज बावा के नाम शामिल हैं। आपको याद दिला दें कि केन विलियमसन (Kane Williamson) IPL 2023 के पहले मैच में फील्डिंग के दौरान इंजर्ड हो गए थे। वे न्यूजीलैंड लौट चुके हैं। 

पंजाब किंग्स (Punjab Kings PBKS) स्क्वॉड

शिखर धवन (Shikhar Dhawan Captain), प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh Wicket-keeper), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम करन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, ऋषि धवन, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, अथर्व तायडे, मोहित राठी, शिवम सिंह, गुरनूर सिंह, विध्वथ कावेरप्पा, कागिसो रबाडा, बलतेज सिंह।

विनय कुमार