PCB add Imran Khan in updated tribute video after outrage, bizarre justification for omission sparks fan fury again

Loading

नई दिल्ली: 14 अगस्त को पाकिस्तान (Pakistna) ने अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस मौके पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में पाकिस्तान टीम की जर्नी दिखाई गई थी। टीम के पहले मैच से लेकर अभी तक से सभी बड़े घटनाओं को दिखाया गया था। 

इस वीडियो में लगभग सभी खिलाडियों की तस्वीर भी थी। लेकिन, इसमें टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान (Imran Khan) दिख नहीं रहे थे। इसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। इसके बाद फैंस ने पीसीबी की जमकर आलोचना की। वहीं पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने भी इमरान को अनदेखा करने को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया था, यहां तक कि पीसीबी से “वीडियो हटाने और माफी मांगने” के लिए भी कहा था।

हालांकि, अब बढ़ते विवाद को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी इस गलती को सुधार लिया। पीसीबी ने एक नया वीडियो पोस्ट किया है। बोर्ड ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘पीसीबी ने CWC 2023 के लिए प्रचार अभियान शुरू किया है। एक वीडियो 14 अगस्त 2023 को अपलोड किया गया था। इसकी लंबाई के कारण, वीडियो संक्षिप्त था और कुछ महत्वपूर्ण क्लिप गायब थे। इसे वीडियो को पूरे वर्जन में ठीक कर दिया गया है।’

बता दें कि, पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी इस वीडियो का विरोध किया था। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि, ‘राजनीतिक मतभेद अलग हैं लेकिन इमरान खान विश्व क्रिकेट के प्रतीक हैं और उन्होंने अपने समय में पाकिस्तान को एक मजबूत टीम के रूप में विकसित किया और हमें एक रास्ता दिया। पीसीबी को वीडियो हटा देना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए।’