सुनील गावस्कर की तारीफ से खुश हुए रवि बिश्नोई, कहा- मुझमें कुछ है इसलिए…

    Loading

    नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के युवा स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने आईपीएल (IPL) के अलावा इंटरनेशनल मैचों में भी शानदार प्रदर्शन किया है। उनका खेल दिग्गजों को काफी पसंद आया है। हालांकि, टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। लेकिन, भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने रवि बिश्नोई की जमकर तारीफ की है। जिसके बाद अब रवि बिश्नोई ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि, गावस्कर ने मुझमें कुछ जरूर देखा है, तभी वह मेरा सपोर्ट कर रहे हैं।

    दरअसल, सुनील गावस्कर ने रवि बिश्नोई की गेंदबाजी की तारीफ की थी। जिसके बाद रवि ने कहा कि, उनके सपोर्ट करने की वजह से उनमें आत्मविश्वास बढ़ा है। इंडियन एक्सप्रेस पर छपी एक खबर के अनुसार, बिश्नोई ने कहा, ”अगर सुनील गावस्कर ने मेरा सपोर्ट किया है तो जरूर मुझमें कुछ देखा होगा। अगर आपका कोई उनकी तरह दिग्गज सपोर्ट करता है तो आत्मविश्वास बढ़ जाता है। यह मेरे लिए मीनिंगफुल होगा।” 

    बता दें कि, गावस्कर ने रवि बिश्नोई की तारीफ में कहा था, ”कुछ सालों बाद फिर से टी20 विश्व कप खेला जाएगा। अभी बहुत सारे विश्व कप खेले जाने हैं, इसलिए वे भविष्य में खेल सकते हैं। रवि बिश्नोई को अब ऐसा प्रदर्शन करना होगा, जिससे टीम से उन्हें बाहर न रखा जा सके। वह अभी युवा हैं, टीम में शामिल न होने से नया अनुभव मिलेगा।”

    ज्ञात हो कि, रवि बिश्नोई के पास अभी ज्यादा इंटरनेशनल मैचों में खेलने का अनुभव नहीं है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैचों में डेब्यू किया था। जबकि उन्होंने आखिरी टी20 मैच पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेला था। अब तक उन्होंने 10 टी20 मैच खेल चुके हैं। जहां, उन्होंने 16 विकेट अपने नाम किए हैं। जबकि, बिश्नोई घरेलू टी20 मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने 67 मैचों में 78 विकेट चटकाए हैं।