rishabh-pant-recovering-very-fast-he-does-not-need-another-surgery

Loading

नई दिल्ली: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक्सीडेंट के बाद धीरे-धीरे रिकवर हो रहे है। इसीबीच उनसे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ऋषभ पंत जल्द ही टीम में वापसी कर सकते है। दरअसल, कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि, ऋषभ पंत की कई सर्जरी हुई थी। लेकिन, अब बीसीसीआई (BCCI) के एक सूत्र ने इन सभी बातों को अफवाह बताया है। 

बीसीसीआई (BCCI) के एक सूत्र ने कहा, ‘मैं इस बात को साफ कर दूं कि पंत की कभी भी कई सर्जरी नहीं हुई, जैसी चारों तरफ अफवाहें उड़ी। उनकी हर दो सप्ताह में जांच की जा रही है। वह उम्मीद से ज्यादा तेजी से रिकवर कर रहे हैं। इसका मतलब यह है कि वह समय से पहले कमबैक कर सकते हैं।’ ऋषभ पंत को लेकर बीसीसीआई सूत्र ने कहा कि, वह अब पहले से काफी बेहतर दिख रहे हैं। बिना किसी सहारे के चलने के साथ पंत अब रिहैब प्रोसेस पर ध्यान दे रहे हैं।

WTC फाइनल में खलेगी पंत की कमी

भारतीय टीम फ़िलहाल इंग्लैंड में पहुंच गई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) का फाइनल मैच खेला जाने वाला है। इस मैच में टीम को ऋषभ पंत की कमी काफी खलने वाली है। भारतीय टीम को अभी तक ऋषभ का परफेक्ट रिप्लेसमेंट भी नहीं मिला है।

आईपीएल 2023 के मैच में आए थे नजर

बता दें कि, हाल ही खत्म हुए आईपीएल 2023 के मैच में ऋषभ पंत नज़र आए थे। वह दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के कुछ मैचों में नज़र आए थे। इस दौरान वह बैसाखी के सहारे चलते देखा गया था।