
नयी दिल्ली: रायपुर में बुधवार को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ 2022 (Road Safety World Series 2022 ) का पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया। यह मैच इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स (India Legends vs Australia Legends) के बीच शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने कमाल कर दिखाया। उन्होंने ऐसा गजब का कैच लपका, जिसे देख हर कोई हैरान था। सुरेश रैना अपनी शानदार फील्डिंग के लिए जाने जाते थे।
ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के खेलते हुए इंडिया लीजेंड्स के अभिमन्यु मिथुन ने 16 वां ओवर किया। इसी दौरान बेन डंक ने अभिमन्यु की गेंद पर बल्ला चलाने की कोशिश की और बैकवर्ड पॉइंट पर चौका लगाने की कोशिश की। लेकिन, वहां सुरेश रैना (Suresh Raina) फील्डिंग कर रहे थे। उन्होंने बिना समय गंवाए हवा में छलांग लगाते हुए शानदार कैच लपका।
Somethings never change! ✨❤️#SureshRaina pic.twitter.com/kKgnfYKyai
— Rᴀɪᴋᴀᴛ (@Inside_Out_3) September 28, 2022
सुरेश रैना (Suresh Raina) को एक बार फिर वैसे ही फुर्ती के साथ फील्डिंग करते हुए देखकर पुराने दिन याद आ गए। अब सोशल मीडिया पर सुरेश रैना का शानदार फील्डिंग करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। एक फैन ने तो उनका एक पुराना वीडियो भी इसके साथ शेयर किया है।
मैच की बार करें तो, रायपुर में रुक-रुककर बारिश चल रही थी, इसलिए यह मैच पूरा नहीं हो सका। हालांकि, शाम को बारिश रुक गई, जिसके बाद मैच एक घंटे की देरी से शुरू हुआ। इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने 17 ओवर में 5 विकेट खोकर 136 रन बना लिए। इसके बाद फिर से बारिश की वजह से मैच को रोका गया। वहीं, यह मैच आज खेला जाएगा।