
नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के ज़िंदगी में 23 जून (23 June) की तारीख बेहद खास है। 35 साल के रोहित ने आज ही के दिन 15 साल पहले आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ वनडे मुकाबले से अपना इंटरनेशनल डेब्यू (Rohit Sharma ODI International Debut) किया था। रोहित ने अपने इस डेब्यू के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह आज के समय में भारतीय टीम के सभी क्रिकेट फॉर्मेट के कप्तान हैं और वह क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अपना दबदबा भी बना चुके हैं।
इंटरनेशनल डेब्यू के 15 साल पूरे होने पर रोहित शर्मा ने अपने फैंस के साथ ख़ुशी जाहिर की है। रोहित शर्मा ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, ”आज मैं भारत के लिए पदार्पण करने के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे कर रहा हूं। यह निश्चित रूप से ऐसी यात्रा रही है, जिसे मैं जीवन भर संजो कर रखूंगा।’
𝟭𝟱 𝘆𝗲𝗮𝗿𝘀 in my favourite jersey 👕 pic.twitter.com/ctT3ZJzbPc
— Rohit Sharma (@ImRo45) June 23, 2022
रोहित ने आगे कहा, ‘मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जो मेरी इस यात्रा का हिस्सा रहे हैं। उन लोगों को विशेष धन्यवाद जिन्होंने मुझे वह खिलाड़ी बनने में मदद की जो मैं आज हूं। सभी क्रिकेट प्रेमियों, प्रशंसकों और आलोचकों को धन्यवाद, टीम के लिए आपका प्यार और समर्थन ही हमें उन बाधाओं से निजात दिलाता है, जिसका हम सभी अनिवार्य रूप से सामना करते रहे हैं।’
रोहित शर्मा के करियर की बात करें तो, उन्होंने अब तक 45 टेस्ट, 230 वनडे और 125 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने ODI में 9283, टेस्ट में 3137 और टी20 में 3313 रन बनाए हैं। वहीं रोहित के नाम टेस्ट में 8, वनडे इंटरनेशनल में 29 और टी20 इंटरनेशनल में 4 शतक भी दर्ज हैं। बता दें कि, इस समय भारतीय कप्तान इंग्लैंड दौरे पर हैं, जहां वह भारत बनाम इंग्लैंड के पांचवें टेस्ट की तैयारियों में जुटे हुए हैं। यह टेस्ट मुकाबला 1-5 जुलाई तक एजबेस्टन में खेला जाना है।