T20 World Cup के Warm-up Matches का शेड्यूल हुआ जारी, जानें कब-कब और किससे भिड़ेगी टीम इंडिया

    Loading

    -विनय कुमार

    इंडियन प्रीमियर लीग ग्रैंड फिनाले की तरफ तेजी से बढ़ रही है। IPL 2021 के समाप्त होते ही ‘ICC T20 WORLD CUP TOURNAMENT, 2021’ भी शुरू हो जाएगा। वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की शुरुआत ओमान के मैदान में 17 अक्टूबर को होगी, जहां 17 से 22 अक्टूबर के बीच क्वालिफायर मुकाबले खेले जाएंगे। Super-12 के लिए 4 टीम यहीं से उभरेंगे। वहीं जब 8 टीमें T20 WC के क्वालिफायर मैचों में SUPER-12 में जगह बनाने के लिए युद्ध चल रहे होंगे, वहीं, टॉप 8 टीमें अपने वॉर्म अप मैच (WC warm-up match) खेल रही होगी।

    ICC ने T20 World Cup के warm-up matches का शेड्यूल जारी कर दिया है, जो कि 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर k बीच खेले जाएंगे। इस दरम्यान एक दिन में 4-4 मैच खेले  और सारी टीमें 2-2 वार्म-अप मैच खेलेंगी। इन वॉर्मअप मैचों के साथ ये टीमें 23 अक्टूबर से शुरू हो रहे ‘ICC T20 WORLD CUP TOURNAMENT, 2021’ के SUPER-12 की तैयारी करेंगे।

    ICC की तरफ से जारी शेड्यूल के मुताबिक, टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेलेगी, जो कि SUPER-12 के लिए मैदान में उतरने से पहले अपनी टीम की तैयारी के नापने में काफी मददगार होगा। इस वर्ल्ड कप में भारत का सबसे पहला मुकाबला धुर-विरोधी  पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को खेला जाएगा। जबकि, ठीक एक दिन पहले, 23 अक्टूबर को वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच (WI vs SA T20 WORLD CUP, 2021) मैच से SUPER-12 का बिगुल बजेगा।

    इन वॉर्म-अप मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड (AUS vs NZ) से होगा। कुल मिलाकर 8 वॉर्मअप मैच खेले जाएंगे। और इन सभी मैचों की मेजबानी Dubai और Abu Dhabi के मैदान करेंगे। इन मैचों का सीधा प्रसारण ‘Star Sports’ पर किया जाएगा।

    T20 World Cup Warm-up Matches का शेड्यूल

    18 अक्टूबर, सोमवार – शेख जायद स्टेडियम, अबु धाबी 

    मैच 1 – AFG vs SA – 3:30 PM IST

    मैच 2 – NZ vs AUS -7:30 PM IST

    18 अक्टूबर, सोमवार – दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई 

    मैच 3 – PAK vs WI – 3:30 PM IST

    मैच 4 – IND vs ENG – शाम 7:30 PM IST

    20 अक्टूबर, बुधवार – शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी 

    मैच 5 – ENG vs NZ – 3:30 PM IST

    मैच 6 – SA vs PAK – शाम 7:30 PM IST

    20 अक्टूबर, बुधवार – दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई 

    मैच 7 – IND vs AUS – 3:30 PM IST

    मैच 8 – AFG vs WI – शाम 7:30 PM IST