Smriti Mandhana
Photo: Twitter

Loading

-विनय कुमार

भारत की धाकड़ बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना इंग्लैंड में खेले जा रहे ताज़ा The Hundred Women’s Competition, 2023 के एक मैच में सदर्न ब्रेव की तरफ़ से खेलते हुए (Southern Brave Women vs Welsh Fire Women 2023) इस टूर्नामेंट के इतिहास में 500* रन बनाने वाली पहली बल्लेबाज़ बन गई।

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार, 4 अगस्त को Southampton में  खेले गए Southern Brave (Women) vs Welsh Fire (Women) मैच में सदर्न ब्रेव की टीम से सलामी बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय सुपर स्टार महिला बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने 42 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 11 चौकों की मदद से 70* रनों की नाबाद पारी खेली। इसके साथ ही वह The Hundred Women’s Competition के इतिहास में 500 या इससे ज्यादा रन बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गईं। Southern Brave vs Welsh Fire  मुकाबले में भिड़ंत बड़ी रोमांचक थी।

आपको याद दिला दें कि स्मृति मंधाना The Hundred Women’s Competition टूर्नामेंट में Southern Brave की तरफ़ से खेलती हैं। यह उनका इस टीम से लगातार तीसरा सीजन है। उन्होंने अब इस  टूर्नामेंट में अब तक कुल खेले 17 मैचों में 503 रन बना लिए हैं। इस ताज़ा सीजन में उन्होंने लगातार 2 हाफ सेंचुरी ठोकी हैं। इस सीजन में अब तक कुल 78 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने कुल मिलाकर 125 रन बनाए हैं।

यही नहीं, स्मृति मंधाना The Hundred Women’s Competition में 5 हाफ सेंचुरी लगाने वाली पहली खिलाड़ी भी हैं। भारत की ही जेमिमा रॉड्रिग्स ने The Hundred में 4 हाफ सेंचुरी लगाई हैं।

शुक्रवार, 4 अगस्त को खेले गए Southern Brave vs Welsh Fire मैच में स्मृति मंधाना की 42 गेंदों में 70* रनों की नाबाद बेहतरीन पारी बेकार गई। Welsh Fire ने 4 रनों से जीत दर्ज की।