RCB's direction will decide in SRH vs RCB tonight, know the nature of the Hyderabad pitch and what the weather forecast says

Loading

-विनय कुमार

आज गुरुवार, 18 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में IPL 2023 के ताज़ा सीजन का 65वां मुकाबला खेला जा रहा है। मैदान के पिछले रिकॉर्ड के मद्देनजर टॉस जीतने वाली टीम ने एडवांटेज की संभावना के मद्देनजर पहले गेंदबाजी ली। टॉस Royal Challengers Bangalore (RCB) ने जीता और Sunrisers Hyderabad (SRH) को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया। आइए जानें आखिर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतने के बाद टारगेट चेज़ करना क्यों चुनी। 

इस मैदान का इतिहास बताता है कि आईपीएल के अब तक यहां इस ताज़ा मैच से पहले कुल 70 मैच खेले गए, जिसमें पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को 31 मैचों में जीत मिली। जबकि, टारगेट चेज़ करने वाली टीम ने 39 मुकाबलों में बाज़ी मारी है। यानी, पहले गेंदबाजी कर दूसरी इनिंग में बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों को ज्यादा जीत मिली है।

हालांकि, इस मैदान पर SRH vs RCB कुल 7 मैच खेले गए हैं, जिसमें SRH ने 6 मैचों में RCB को धूल चटाई है। और, RCB को यहां सिर्फ 1 मैच में SRH के खिलाफ़ जीत नसीब हुई है। आज इस मैदान में इन दो टीमों के बीच आईपीएल के इतिहास का आठवां मुकाबला है।अब देखना ये है कि संभावनाओं के खेल क्रिकेट के इस ताज़ा मुकाबले में आज बाज़ी कौन मारता है।

Sunrisers Hyderabad (SRH) Playing 11 vs RCB IPL 2023

अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, ऐडेन मार्करम (Aiden Markram Captain), हेनरिक क्लासेन, हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद , नितीश कुमार रेड्डी, कार्तिक त्यागी, मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार।

Royal Challengers Bangalore (RCB) Playing 11 vs SRH IPL 2023

विराट कोहली (Virat Kohli), फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis Captain), ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, शाहबाज अहमद,  माइकल ब्रेसवेल, बेन पार्नेल हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज।