Team India
BCCI Photo

    Loading

    -विनय कुमार

    श्रीलंका के खिलाफ T20 और टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा (IND vs SL , T20I Series, 2022) हो गई है। टीम इंडिया सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने इसका ऐलान किया। गौरतलब है कि BCCI के ऑफिशल के हवाले से पहले ही खबर आ चुकी थी कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain) टेस्ट टीम के अगले कप्तान होंगे। शनिवार, 19 फरवरी की BCCI ने इस पर मुहर लगा दी है।

    श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया का T20 स्क्वॉड

    रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान।

    श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया का टेस्ट स्क्वॉड

    रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma), मयंक अग्रवाल, प्रियंक पांचाल, विराट कोहली , श्रेयस अय्यर, हनुमा विहार, शुबमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, आर अश्विन (फिटनेस), जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (Vice Captain Jasprit Bumrah), मोहम्मद शमी, सिराज, उमेश यादव, सौरव कुमार।

    टेस्ट टीम के कप्तान पर बोले चेतन शर्मा

    चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने  प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर BCCI में कोई शंका नहीं है। वे BCCI की पहली पसंद है। वह जितना समय हमारे लिए कप्तानी करेंगे, उतना ही हमारे लिए बेहतर है। हम उनको कप्तान बनाए जाने पर खुश हैं, हम उनकी कप्तानी में टेस्ट टीम तैयार करेंगे। अभी हमारे पास दूसरा कोई ऑप्शन नहीं है।”

    विराट कोहली और ऋषभ पंत को T20 से आराम

    टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली  (Virat Kohli) और विकेटकीपर -बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में (Sri Lanka vs India T20 Series, 2022) आराम दिया जाएगा। दोनों खिलाड़ी बायो बबल से अलग भी हो चुके हैं। गौरतलब है कि दोनों प्लेयर्स वेस्ट इंडीज के खिलाफ 20 फरवरी, रविवार को 3 मैचों की T20 Series के आखिरी मुकाबले में भी नहीं खेलेंगे।

    भारत ‘बनाम’ श्रीलंका T20 सीरीज शेड्यूल

    पहला मैच: 24 फरवरी, गुरुवार, लखनऊ

    दूसरा मैच: 26 फरवरी, शनिवार, धर्मशाला

    तीसरा मैच: 27 फरवरी, रविवार, धर्मशाला

    भारत ‘बनाम’ श्रीलंका टेस्ट सीरीज शेड्यूल

    पहला मैच: 4 से 8 मार्च, मोहाली

    दूसरा मैच: 12 से 16 मार्च, बेंगलुरु