Pat Cummins with mother
मां के साथ पैट कमिंस (डिजाइन फोटो)

Loading

मेलबर्न: आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Australian captain Pat Cummins) अभी तक अपनी मां के निधन के सदमे से उबर नहीं सके हैं और उन्होंने कहा कि जब उनकी मां यहां इलाज करा रही थी, ऐसे में टेस्ट श्रृंखला के लिये भारत (India) जाना उनके जीवन का सबसे कठिन समय था। 

कमिंस की मां मारिया (Pat Cummins Mother Maria) का पिछले साल कैंसर के कारण निधन हो गया था। कमिंस ने एक पॉडकास्ट में कहा ,‘‘ मैं जब हवाई जहाज में बैठ रहा था तभी मुझे पता था कि कुछ सप्ताह में लौटना पड़ेगा ।’ वह भारत दौरा बीच में छोड़कर ही लौट आये थे । 

उन्होंने कहा ,‘‘ उस समय में दूर जाना मेरे जीवन का सबसे कठिन समय था। जब भी मैं बाहर जाता तो मुझे लगता कि घर पर समय बिताने की बजाय मैं जान बूझकर खेलने का विकल्प चुन रहा हूं । लेकिन मेरे माता पिता को मुझे खेलते देखकर बहुत खुशी होती थी और इसी से मुझे खेलने का आत्मविश्वास मिला ।”  उन्होंने कहा ,‘‘ उस समय जितने भी समय मैं भारत में था, मेरा मन घर पर ही लगा रहा । ” (एजेंसी)