There will be a clash between Lucknow and Punjab at Mohali's IS Bindra Stadium today, let's know who has the edge over LSG vs PBKS in the history of IPL

Loading

आज मोहाली के आई एस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच भिड़ंत होगी। आइए जानें आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में किस टीम ने जीते कितने मैच और पूरे हेड टू हेड आंकड़े।

IPL का इतिहास बताता है कि चूंकि LSG आईपीएल की नई टीम है, जिसने IPL 2022 के सीज़न में ही एंट्री ली और यह ताज़ा सीजन उसका दूसरा सीज़न है। इसलिए LSG और PBKS के बीच ज्यादा मुकाबले नहीं हुए हैं।

दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है। PBKS के रेगुलर कप्तान शिखर धवन इंजर्ड हैं और उनकी जगह सैम करन कप्तानी कर रहे हैं। वहीं, PBKS अपना पिछला मैच MI के खिलाफ जीतकर आ रही है। और, LSG अपना पिछला मैच हार कर आ रही है। आइए जानिए दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े।

रिकॉर्ड्स बताते हैं कि इन दोनों टीमें के बीच आईपीएल में कुल 2 मुकाबले हुए हैं, जिसमें दोनों ने एक-एक जीत हासिल की है। IPL 2022 के सीज़न में खेले गए एक मैच में LSG ने PBKS को हराया था। जबकि, ताज़ा IPL 2023 के सीज़न में PBKS vs LSG एक मैच हो चुका है, आज दूसरा मुकाबला होगा इन दोनों के बीच इस ताज़ा सीजन का। पहले मैच में LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए थे। वहीं, इस स्कोर को चेज़ करते हुए PBKS ने 8 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए थे और 2 विकेट से जीत हासिल की थी।

LSG vs PBKS में किसका किसका पलड़ा है भारी

गौरतलब है कि PBKS और LSG के बीच IPL में अब तक 2 बार आमना-सामना हुआ है। दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीते हैं। और ताज़ा सीजन में भी दोनों टीमें टक्कर की हैं। दोनों ने 4-4 मैच जीते हैं और 3-3 मैच गंवाए हैं। मामूली बेहतर नेट रन रेट की वजह से LSG प्वाइंट्स टेबल में चौथे पर है और PBKS छठे पर। ऐसे में ये कहना कठिन है कि पलड़ा किसका भारी है। दोनों ही टीमों में जबरदस्त घमासान की संभावना है।

LSG और PBKS के स्क्वॉड

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG IPL 2023 Team)

केएल राहुल (KL Rahul Captain), आयुष बडोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, नवीन उल हक, युद्धवीर चरक।

पंजाब किंग्स (Punjab Kings PBKS IPL 2023 Team)

शिखर धवन (Shikhar Dhawan Captain), शाहरुख खान, मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, गुरनूर सिंह, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, बलतेज सिंह, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर , सैम करन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वाथ कावेरप्पा, शिवम सिंह और मोहित राठे।

-विनय कुमार