आज Punjab Kings vs Lucknow Super Giants शाम 7:30 बजे, जानिए दोनों के बीच Head To Head आंकड़े

Loading

-विनय कुमार

आज शाम साढ़े सात बजे IPL 2023 सीज़न का 21वां मैच LSG vs PBKS लखनऊ में खेला जाएगा। इस ताज़ा सीजन की बात करें, तो LSG बेहतरीन फॉर्म में है PBKS के मुकाबले। लेकिन, प्रदर्शन के मामले में Punjab Kings का भी शानदार जलवा अबकी देखने मिल रहा है।  आइए जानें इन दोनों के बीच IPL में खेले हेड टू हेड आंकड़े।

गौरतलब है कि पिछले साल IPL 2022 में 2 नई टीमें इंट्रोड्यूस हुई थीं – Gujarat Titans और Lucknow Super Giants. और, अपने पहले ही सीज़न में LSG ने राखड़ खेल दिखाते हुए कप्तान केएल राहुल (KL Rahul Dravid Captain LSG) के नेतृत्व में IPL 2022 के पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर रही थी। पिछले सीज़न में कुल खेले 14 मैचों में से 9 जीत और 5 में हार के साथ LSG की टीम +0.251 नेट रन रेट लेकर 18 प्वाइंट्स के साथ तीसरी सबसे मज़बूत टीम बनकर उभरी थी। जबकि, पिछले सीज़न में PBKS का प्रदर्शन भी बढ़िया ही था। उसने कुल खेले 14 मैचों में 7 जीत और 7 में हार के साथ 14 प्वाइंट्स और +0.180 के नेट रन रेट के साथ 6ठे पायदान पर रही थी।

IPL 2023 का सीज़न LSG के लिए दूसरा सीजन है। यानी, IPL 2022 से लेकर आज के मैच से पहले इन दोनों के बीच सिर्फ एक मुकाबला खेला गया। वह मुकाबला 29 अप्रैल 2022 के दिन Maharashtra Cricket Association Stadium, Pune में खेला गया था। जिसमें LSG ने PBKS को 20 रनों से हरा दिया था। 29 April, 2022 को खेले गए LSG vs PBKS मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए। LSG ने 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए थे और PBKS को जीत के लिए 154 रनों का टारगेट दिया था। लेकिन, टारगेट चेज़ करने उतरी PBKS की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खो कर 133 रन ही बना पाई थी। और, उस मैच को LSG ने जीत लिया था।

आइए जानें IPL 2023 में LSG और PBKS की टीम में शामिल खिलाड़ियों के नाम-

दोनों टीमों के स्कवॉड

पंजाब किंग्स (Punjab Kings PBKS)

शिखर धवन (Shikhar Dhawan Captain),भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, गुरनूर सिंह, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, बलतेज सिंह, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर , सैम कर्रन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वाथ कावेरप्पा, शिवम सिंह और मोहित राठे, शाहरुख खान, मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह।

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants LSG) 

केएल राहुल (KL Rahul Captain), क्विंटन डी कॉक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मनन वोहरा, मयंक यादव, आवेश खान, यश ठाकुर, मार्कस स्टोइनिस, डेनियल सैम्स, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, करण शर्मा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह , के गौतम, आयुष बडोनी, क्रुनाल पांड्या, निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, रोमारियो शेफर्ड, अमित मिश्रा, नवीन-उल-हक, युद्धवीर चरक।