Loading

-विनय कुमार

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 3 मैचों की वनडे सीरीज के 27 सितंबर को राजकोट में खेले गए तीसरे और अंतिम मैच को भले ही ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया हो, लेकिन इस सीरीज के पहले दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाकर भारत ने 2-1 से IND vs AUS ODI Series, September 2023 पर तिरंगा फहराया।

हालांकि इस सीरीज के मोहाली और इंदौर में खेले गए शुरू के 2 वनडे मैचों में विराट कोहली को आराम दिया गया था। पर, तीसरे मैच में वे मैदान पर उतरे। तीसरे मैच में उन्होंने 61 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रनों की पारी खेली। हार और जीत तो खेल का हिस्सा है। राजकोट वनडे में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन, इस मैच में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में गिने जाने वाले धाकड़ बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) की इस मैच में लगी हाफ सेंचुरी उनके वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की 113वीं हाफ सेंचुरी रही।

राजकोट में अर्धशतक लगाते ही विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज रहे रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के रिकॉर्ड कोंटोड दिया और आगे बढ़ गए। ICC ODI World Cup, 2023 से ठीक पहले विराट कोहली का अपने सिग्नेचर फॉर्म में बरक़रार रहना वर्ल्ड कप की दावेदारों में से एक मानी जा रही टीम इंडिया के लिए बहुत ही मजबूती की बात है।

Virat Kohli ने Ricky Ponting का तोड़ा रिकॉर्ड

करीब 3 साल के बुरे फॉर्म से जूझने के बाद बीते करीब साल भर से अपनी चिर-परिचित और स्वाभाविक विस्फोटक फ़ॉर्म में लौटे विराट कोहली ने IND vs AUS 3rd ODI Rajkot, 2023 में 56 रनों की छोटी लेकिन दमदार पारी खेली। इस ताजातरीन फिफ्टी के साथ वनडे क्रिकेट में किंग कोहली के अर्धशतकों की संख्या बढ़कर 113 हो गई। उन्होंने रिकी पोंटिंग को पछाड़ दिया और अगले बढ़ गए। रिकी पोंटिंग ने अपने वनडे करियर के दौरान कुल 112 हाफ सेंचुरी लगाई थी। वनडे क्रिकेट के इतिहास में अब विराट कोहली सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी लगाने वाले सूरमा बल्लेबाज़ों की सूची में तीसरे पायदान पर विराजमान हो गए हैं। इस लिस्ट के शिखर पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar most ODI 50s) का नाम है।

आइए जानें वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़ों के नाम और उनके आंकड़े-

1. सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) : 145 हाफ सेंचुरी 463 मैचों की 452 पारियों की बल्लेबाज़ी में

2. कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) : 404 वनडे मैचों की 380 पारियों की बल्लेबाज़ी में 118 बार 50+ बनाए।

3. विराट कोहली (Virat Kohli) : 281 मैचों की 269 पारियों की बल्लेबाज़ी में 113 हाफ सेंचुरी लगाई।

4. रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) : 375 मैचों की 365 पारियों की बल्लेबाज़ी में 112 बार 50+ रन बनाए।

5. जैक कैलिस (Jacques Kallis) : 328 मैचों की 314 पारियों की बल्लेबाज़ी में 103 बार बनाई 50+

6. महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) : 448 मैचों की 418 पारियों की बैटिंग में 96 बार हाफ सेंचुरी ठोकी।

7. सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) : 445 मैचों की 433 पारियों की बैटिंग में 96 हाफ सेंचुरी बनाई।

8. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) : 344 मैचों की 318 पारियों की बल्लेबाज़ी में 95 अर्धशतक ठोके।

9. सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) : 311 वनडे मैचों की 300 पारियों की बल्लेबाज़ी में 94 बार 50+ रन बनाए।

10. इंजमाम उल हक़ (Inzamam ul Haq) : 378 मैचों की 350 पारी की बल्लेबाज़ी में बनाए 93 हाफ सेंचुरी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतनी बार विराट कोहली ने ठोकी हाफ सेंचुरी

IND vs AUS 3rd ODI, Rajkot, 2023 मैच में विराट कोहली ने जो हाफ सेंचुरी ठोकी, वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ किंग कोहली की वनडे इंटरनेशनल करियर की 20वीं हाफ सेंचुरी रही। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ सबसे ज्यादा 50+ रन बनाने वाले  टॉप बल्लेबाज़ सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में कुल 24 हाफ सेंचुरी लगाई थीं। उसके बाद दूसरे पायदान पर नाम आता है वेस्ट इंडीज़ के पूर्व महान कप्तान और  बल्लेबाज़ सर विवियन रिचर्ड्स (Sir Vivian Richards) का। जिन्होंने अपने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 23 हाफ सेंचुरी लगाई थी।

अगर हम बात करें वनडे इंटरनेशनल में नॉन-ओपनर द्वारा सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी लगाने की, तो इस मामले में 112-112 अर्धशतकों के साथ विराट कोहली और श्रीलंका के कुमार संगकारा ज्वाइंटली टॉप पर हैं। 109 हाफ सेंचुरी के साथ रिकी पोंटिंग दूसरे नंबर पर हैं। और, 102 अर्धशतकों के साथ जैक कैलिस तीसरे पायदान पर हैं।