Naveen-ul-Haq

Loading

-विनय कुमार

अफ़ग़ानिस्तान के युवा गेंदबाज़ नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) ने अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी है। ये वही नवीन उल हक़ हैं, जो IPL 2023 में RCB के धांसू बल्लेबाज़ विराट कोहली से मैच के दौरान भिड़ गए थे।

गौरतलब है कि  ICC ODI World Cup, 2023 में अफ़ग़ानिस्तान की टीम भी चैंपियन बनने की हसरत लिए मैदान ए जंग में उतरेगी। और, इस वर्ल्ड कप की टीम में शामिल खिलाड़ियों में नवीन उल हक़ का नाम भी शामिल है। अफ़ग़ानिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के लिए भारत आ चुकी है। 

नवीन उल हक़ ने ODI से संन्यास लेने की घोषणा करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट  लिखा, “अपने देश के लिए खेलना मेरे लिए बड़े गर्व की बात है। मैं इस वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup, 2023) के बाद ODI फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने का एलान करता हूं। मैं अपने देश के लिए T20I Cricket खेलूंगा। यह फैसला आसान नहीं था। पर, करियर के मद्देनजर यह फैसला लेना पड़ा। मैं Afghanistan Cricket Board और अपने सभी चाहनेवालों का शुक्रिया करना चाहूंगा।”

आपको याद दिला दें कि नवीन उल हक़ IPL में Lucknow Super Giants की तरफ से खेलते हैं। उनके इस ताज़ातरीन फैसले से क्रिकेट की दुनिया से जुड़े लोग हैरान इसलिए भी हैं, कि इतनी युवा उम्र में आखिर ऐसा निर्णय उन्होंने क्यों ले लिया।

https://www.instagram.com/p/Cxstu_HvnDA/?igshid=NjIwNzIyMDk2Mg==

गाैरतलब है कि ICC ODI World Cup, 2023 में  अफगानिस्तान का पहला मैच 7 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ है। उसके बाद 11 अक्टबूर को भारत से भिड़ंत होगी। जहां एक बार फिर विराट कोहली और नवीन उल हक रू-ब-रू होंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट का इतिहास इस बात की तस्दीक करता है कि नवीन उल हक़ ने अब तक कुल 7 एकदिवसीय मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 14 विकेट चटकाए हैं। उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 42 रन देकर 4 विकेट झटकने का रहा है।

आइए एक नज़र डालें भारत और अफ़ग़ानिस्तान की वर्ल्ड कप की टीम में शामिल खिलाड़ियों के नाम-

Afghanistan की World Cup Team

हशमतुल्लाह शाहिदी (Hashamtullah Shahidi Captain), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक।

India की World Cup Team

रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain), हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya Vice-Captain), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।