File photo
File photo

    Loading

    नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाजी विराट कोहली (Virat Kohli) ने कई ऐसे कीर्तिमान बनाए हैं, जिसके आस-पास भी कोई अन्य बल्लेबाज नहीं है। ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया, जहां विराट कोहली बेहतरीन फॉर्म में दिखे। इस टूर्नामेंट में उन्होंने कई अर्धशतक भी जड़े। इसी के साथ इस विश्व कप में उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड (Virat Kohli Record) भी अपने नाम कर लिया। 

    विराट कोहली ने शानदार पारियां खेलकर वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक 50+ रनों की पारियां खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। विराट कोहली ने कुल 6 पारियों में 98.67 की औसत से 296 रन बनाए हैं। जहां उनका स्ट्राइक रेट 136.41 का रहा है। उनकी इन पारियों में 4 अर्धशतक शामिल रहे। जबकि है स्कोर 82* का रहा। वहीं, 3 बार वो नॉट आउट भी रहे। 

    इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने अपने टी20 इंटरनेशनल में 4000 रन भी पूरे कर लिए हैं। टी20 इंटरनेशनल में ये आंकड़ा छूने वाले विराट कोहली पहले बल्लेबाज हैं। वहीं, टी20 इंटरनेशनल में उनका औसत 52.73 का रहा है। इसके अलावा उन्होंने 1 शतक और 37 अर्धशतक भी जड़े हैं। 

    इतना ही नहीं कोहली टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है। कोहली अब तक टी20 वर्ल्ड कप में 1141 रन बना चुके हैं। जबकि महेला जयवर्धने 1016 रन बनाए हैं।