Virat Kohli's 'this' record in IND vs WI T20I Series 2023 in danger, Tilak Varma reached 'so close', will Tilak be able to break 'Virat' record

Loading

भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच 5 मैचों की T20I Series (WI vs IND T20I Series, 2023) के 3 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें पहले 2 मैचों में वेस्ट इंडीज़ ने जीत दर्ज़ की, तो तीसरे मैच में टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए, वेस्ट इंडीज़ को हरा दिया और सीरीज में 2-1 का आंकड़ा तैयार किया। अब चौथा मैच 12 अगस्त, शनिवार को खेला जाएगा, जिसमें टीम इंडिया जीत के लिए जान झोंक देगी। अगर जीत गई, तो सीरीज 2-2 पर आ जाएगी और अंतिम मुकाबला बड़ा रोमांचक हो जाएगा। 

लेकिन, इन सबके बीच इस दौरान दुनिया के सबसे शानदार बल्लेबाज़ों में गिने जाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) का एक रिकॉर्ड खतरे में है। इस रिकॉर्ड को तिलक वर्मा (Tilak Varma) तोड़ सकते हैं। 

गौरतलब है कि तिलक वर्मा ने अब तक खेले गए तीनों मैचों में लगातार 30+ रन  बनाए हैं। जिसमें एक हाफ सेंचुरी भी शामिल है। WI vs IND T20I Series, 2023 में अब तक खेले कुल 3 मैचों में तिलक वर्मा ने 139 रन बनाए हैं। अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के डेब्यू मैच में उन्होंने 39 रन  बनाए। दूसरे मैच में 51 रन और तीसरे मैच में 49* रन नॉट आउट रहे। इस शानदार प्रदर्शन के साथ तिलक वर्मा l T20I Bilateral Series में सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में भारतीय बल्लेबाजों में 5वें पायदान पर पहुंच गए। इस लिस्ट में टॉप पर विराट कोहली हैं। 

अगले दो मैचों में यदि तिलक वर्मा के बल्ले से कुल मिलाकर 93 या इससे ज़्यादा रन बन गए, तो वे विराट कोहली से आगे निकल जाएंगे और एक नई मिसाल कायम करेंगे। 

  • रिकॉर्ड्स बताते हैं कि टीम इंडिया के लिए द्विपक्षीय T20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाए थे। उन्होंने IND vs ENG T20I Series, 2021 में 231 रन बनाए थे।
  • दूसरे पायदान पर केएल राहुल हैं। उन्होंने जनवरी-फरवरी 2020 में NZ vs IND T20I Series में 224 रन बनाए थे।
  • ईशान किशन तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने जून 2022 में South Africa vs India T20I Series, 2022 में 206 रन बनाए थे।
  • चौथे पायदान पर श्रेयस अय्यर हैं। उन्होंने जनवरी-फरवरी 2020 में NZ vs IND T20I Series, 2020 में 153 रन बनाए थे।
  • अब टॉप-5 में  पांचवें नंबर पर अपना डेब्यू इंटरनेशनल T20I Series खेल रहे तिलक वर्मा ने WI vs IND T20I Series, 2023 में अब तक खेले गए 3 मैचों में 139 रन बना लिए हैं। 

-विनय कुमार