west-indies-name-squad-for-odi-series-vs-indian-cricket-team

Loading

नयी दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies ODI Series) के बीच 27 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाने वाली है। इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। वनडे टीम की कमान शाई होप को सौंपी गई है। वहीं, रोवमैन पॉवेल के पास उपकप्तानी का जिम्मा है।

मालूम हो कि, इस 15 सदस्यीय टीम का चयन केंसिंग्टन ओवल में चार दिवसीय शिविर के बाद किया गया। इस शिबिर के दौरान वनडे और टी 20 सीरीज के लिए भी खिलाड़ियों को तैयार किया गया। चयनकर्ताओं ने वनडे सीरीज के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर और तेज गेंदबाज ओशाने थॉमस को वापस बुला लिया है। 

वेस्टइंडीज का स्क्वॉड: शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक कैरिया, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशाने थॉमस

वनडे सीरीज का शेड्यूल

  • 27 जुलाई, पहला वनडे, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
  • 29 जुलाई, दूसरा वनडे, किंग्स्टन ओवल, बारबाडोस
  • 1 अगस्त, तीसरा वनडे, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद

टी-20 सीरीज का शेड्यूल

वनडे के बाद भारत के वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाने वाली है। इस सीरीज का पहला मैच 3 अगस्त से खेला जाएगा। आखिरी मुकाबला 13 अगस्त को होगा।

  • 3 अगस्त- पहला टी-20, ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद
  • 6 अगस्त- दूसरा टी-20, नेशनल स्टेडियम, गुयाना
  • 8 अगस्त, तीसरा टी-20, नेशनल स्टेडियम, गुयाना
  • 12 अगस्त: चौथा टी-20, ब्रोवर्ड काउटी स्टेडियम, फ्लोरिडा
  • 13 अगस्त: पांचवां टी-20, ब्रोवर्ड काउटी स्टेडियम, फ्लोरिडा