Yuvraj Singh
File Photo

Loading

भारत ने हालिया वनडे क्रिकेट मुक्बलों में बल्लेबाज़ी के साथ साथ गेंदबाज़ी में भी अपनी धार दिखाई है। लेकिन, अब जब बात विश्व विजयी बनने की दिशा में रणनीति बनाने की हो, तब गुरुओं के मूलमंत्र बड़े काम आ सकते हैं।   ICC ODI World Cup, 2023 में फाइनल तक पहुंच कर खिताब अपने नाम करने के लिए टीम इंडिया को ऐसे हीं एक मूलमंत्र भारत के पूर्व महाविस्फोटक बल्लेबाज़ सिक्सर किंग युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने दिया है।

अपने दौर में कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में धुरंधर गेंदबाज़ों की गेंदों के परखच्चे उड़ा देने वाले जानदार बल्लेबाज़ युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की राय है कि केएल राहुल (KL Rahul) को  प्लेइंग इलेवन में नंबर-4 पर  खेलाया जाना सही होगा। 

उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा केएल राहुल फिलहाल बेहतरीन फ़ॉर्म में हैं। इंजरी की वजह से एक लंबे अरसे तक मैदान से बाहर रहने के बाद ACC ODI Asia Cup, 2023 में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया। उस टूर्नामेंट ने बाद खेले मैचों में भी बढ़िया बल्लेबाज़ी की है। एशिया कप में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ़ जानदार सेंचुरी लगाई थी। सुपर 4 मुकाबले में केएल राहुल ने चौथे नंबर पर आकर 106 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से 111* रनों की लाजवाब नाबाद पारी खेली थी। जिसे देखते हुए भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने भी अपने स्टेटमेंट में कहा था कि केएल राहुल को नंबर-4 पर खेलना चाहिए। अब युवराज सिंह ने भी यही राय दी है। 

IPL 2023 में मिली इंजरी की वजह से लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी करने के बाद केएल राहुल की बैटिंग औसत में सकारात्मक सुधार नज़र आया है। नंबर-4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए उनकी बैटिंग एवरेज 60 है और नंबर-5 पर 50 है।  का औसत रहा है। 

आपको याद दिला दें कि ACC ODI Asia Cup, 2023 में उन्होंने 84.50 की औसत से कुल 169 रन जोड़े थे। IND vs PAK ODI Asia Cup, 2023 और IND vs SL ODI Asia Cup, 2023 में उन्होंने मुकाबलों का रुख़ ही बदल कर रख दिया था और टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत हासिल की थी।

एक न्यूज एजेंसी से अपनी खास बातचीत में सिक्सर किंग युवराज सिंह ने कहा कि Team India में केएल राहुल को आगामी कम से कम 15-20 मैचों में नंबर-4 पर  खेलाया जाए। अगर, टीम मैनेजमेंट उन्हें इस नंबर पर बैटिंग के लिए उतारना  चाहता है, तो उन्हें ऐसा करना चाहिए। युवराज सिंह ने कहा कि एशिया कप के दौरान केएल राहुल ने इंजरी से वापसी करते हुए श्रीलंका की स्पिनिंग पिच पर शतकीय पारी खेली। अन्य मुकाबले में भी उनकी बल्लेबाजी इस नंबर पर बढ़िया रही। इसलिए उन्हें इस नंबर पर ही बनाए रखना चाहिए।

गौरतलब है कि युवराज सिंह ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 108 मैचों में नंबर-4 पर बैटिंग की और एक शानदार इतिहास रच कर मिसालें पेश की। युवराज के मुतबिक, नंबर-4 बड़ा ही अहम है बैटिंग के लिहाज़ से। इस स्थान पर एक बेहतरीन बैटर की  जरूरत होती है।

India की World Cup Team

Rohit Sharma (Captain), Hardik Pandya (Vice-Captain), Shubman Gill, Virat Kohli, Shreyas Iyer, KL Rahul, Ravindra Jadeja, Shardul Thakur, Jasprit Bumrah, Mohammed Siraj, Kuldeep Yadav, Mohammed Shami, Ravichandran Ashwin, Ishan Kishan, Suryakumar Yadav.

विनय कुमार