
टोक्यो. जापानी फुटबॉल खिलाड़ी (Japanese Football Player) कुमी योकोयामा (Kumi Yokoyama) ने कहा है कि वह ट्रांसजेंडर (Transgender) है और उनके इस खुलासे की अमेरिका में तारीफ हो रही है लेकिन जापान (Japan) में उसे वैधानिक मान्यता नहीं है। कुमी अमेरिका में नेशनल वुमैंस सॉकर लीग खेलती है।
उन्होंने एक यूट्यूब चैनल पर वीडियो टॉक में कहा,‘‘मैं सच बताना चाहती हूं। भविष्य में फुटबॉल छोड़कर मैं पुरूष की तरह रहना चाहती हूं।” राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) ने उनके खुलासे की तारीफ की है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कार्ल नासिब और कुमी योकोयामा जैसे दो प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने अपार साहस का परिचय दिया। आपकी वजह से दुनिया भर में असंख्य बच्चों को रोशनी की नयी किरण नजर आई है।”
To Carl Nassib and Kumi Yokoyama – two prominent, inspiring athletes who came out this week: I’m so proud of your courage. Because of you, countless kids around the world are seeing themselves in a new light today.
— President Biden (@POTUS) June 23, 2021
लैंगिंग और यौन विविधता को लेकर जापान में जागरूकता धीरे धीरे बढ रही है लेकिन एलजीबीटीक्यू लोगों को वैधानिक संरक्षण प्राप्त नहीं है जिससे अधिकांश अपनी यौन पहचान छिपाते हैं। (एजेंसी)