जापानी फुटबॉल खिलाड़ी कुमी योकोयामा हैं ट्रांसजेंडर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने की तारीफ

    Loading

    टोक्यो. जापानी फुटबॉल खिलाड़ी (Japanese Football Player) कुमी योकोयामा (Kumi Yokoyama) ने कहा है कि वह ट्रांसजेंडर (Transgender) है और उनके इस खुलासे की अमेरिका में तारीफ हो रही है लेकिन जापान (Japan) में उसे वैधानिक मान्यता नहीं है। कुमी अमेरिका में नेशनल वुमैंस सॉकर लीग खेलती है।

    उन्होंने एक यूट्यूब चैनल पर वीडियो टॉक में कहा,‘‘मैं सच बताना चाहती हूं। भविष्य में फुटबॉल छोड़कर मैं पुरूष की तरह रहना चाहती हूं।” राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) ने उनके खुलासे की तारीफ की है। 

    उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कार्ल नासिब और कुमी योकोयामा जैसे दो प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने अपार साहस का परिचय दिया। आपकी वजह से दुनिया भर में असंख्य बच्चों को रोशनी की नयी किरण नजर आई है।”

    लैंगिंग और यौन विविधता को लेकर जापान में जागरूकता धीरे धीरे बढ रही है लेकिन एलजीबीटीक्यू लोगों को वैधानिक संरक्षण प्राप्त नहीं है जिससे अधिकांश अपनी यौन पहचान छिपाते हैं। (एजेंसी)